Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

kota Top -5 : कोटा में पैसा डबल करने का झांसा, 100 करोड़ से ज्यादा की ठगी, पढ़िये संभाग की बड़ी खबरें

अर्जुन अरविंद, कोटा कोटा संभाग में भोले भाले लोगों से रकम डबल करने का झांसा देकर 100 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने वाले कंपनी का खुलासा हुआ ह...

अर्जुन अरविंद, कोटाकोटा संभाग में भोले भाले लोगों से रकम डबल करने का झांसा देकर 100 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने वाले कंपनी का खुलासा हुआ है। अपेक्षा ग्रुप चिटफंड कंपनी के 38 डायरेक्टर्स को राजस्थान के हाड़ौती की पुलिस तलाश रही है। कम्पनी के खिलाफ जब से हजारों लोगों के साथ करोड़ों रुपये की ठगी की शिकायत मिली, तब से पुलिस छापेमारी कार्रवाई कर रही है। अभी तक सिर्फ कम्पनी के 2 डायरेक्टर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। 36 अन्य डायरेक्टर फरार हैं वो भूमिगत हैं। इंश्योरेंस पॉलिसी के फर्जी अधिकारी बनने वाला गिरफ्तारबूंदी जिले के लाखेरी थाना पुलिस ने रिलायन्स लाईफ इंश्योरेंस पॉलिसी के फर्जी अधिकारी को गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध गत 4 जनवरी को लाखेरी के रमेश कहार ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया था। आरोपी द्वारा फर्जी अधिकारी लोकपाल हैदराबाद बनकर फरियादी से अलग- अलग बार धोखाधड़ी करते हुए करीब 10 लाख 65 हजार 949 रुपये की राशी स्वयं के खातों में जमा करवा लिये थे। मामले में जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देश पर विशेष टीम का घटना कर आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। ट्रेक्टर चोर गिरोह के 7 बदमाश गिरफ्तार, मास्टरमाइंड भी पकड़ा गया बूंदी जिले के डाबी थाना पुलिस ने अन्तरर्राज्यीय ट्रेक्टर चोर गिरोह का पकड़ा। गिरोह के मुख्य सरगना सहित 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया। इनसे पिछले दो साल में मध्यप्रदेश, और राजस्थान के झालावाड़ और चित्तौड़गढ़ जिलों में की 15 से ज्यादा वाहन चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है। बीजेपी नेता मदन दिलावर ने बोला रोडा एक्ट को लेकर हमलाराजभवन और राज्य सरकार काश्तकारों की जमीन की नीलामी रोड एक्ट से सम्बंधित संशोधन बिल को लेकर आमने सामने हो गए। इधर, इस मुद्दे पर बीजेपी मुखर हुई हैं। बीजेपी प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर ने मंगलवार को गहलोत सरकार पर वीडियो बयान से तीखा हमला बोला। दिलावर ने कहा कि सरकार डेढ़ साल का कार्यकाल बचा है। इनको किसानों का कर्जा माफ नहीं करना। लोगों के साथ धोखाधड़ी , मक्कारी ये सरकार कर रही है। दिलावर ने आगे कहा कि सरकार ने जो प्रस्ताव भिजवाया है वो सिविल प्रक्रिया संहिता 1908 की धारा 60 में संशोधन का प्रस्ताव है। सरकार जानती है ये प्रस्ताव राष्ट्रपति से आसानी से पारित नहीं होगा। वहां से अनुमति मिलने में समय लगेगा। इसीलिए अपनी झेप मिटाने के लिए इस प्रस्ताव को भेजा है। इस कार्यकाल में ये आ नहीं सकता। सरकार को कर्जा माफ करना नहीं पड़े। झालावाड़ में शिक्षिका के साथ के साथ रेप झालावाड़ की एक शिक्षिका को हवस का शिकार बनाया हैं। शिक्षिका को ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। शिक्षिका झालावाड़ जिले के बकानी इलाके के सरकारी स्कूल में तैनात है । दुष्कर्म का शिक्षिका ने आरोप जिस युवक पर लगाया, वह बूंदी जिले के इंद्रगढ़ का रहने वाला बन्दू खां हैं। युवक ने पहले शिक्षिका से सोशल मीडिया पर दोस्ती की। सोशल मीडिया पर ही महिला के अश्लील फोटो ले लिए। इसके बाद में फोटो को वायरल करने की धमकी दी। साथ ही महिला से दुष्कर्म किया। आरोप है कि अब दुष्कर्म का वीडियो वायरल कर शादी करने का दबाव बना रहा है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/33QZv6n
https://ift.tt/3tWayG4

1 comment

  1. merit casino【WG】tournament slots online
    2020【WG】tournament slots online,best worrione casino sites,best casino 메리트 카지노 고객센터 sites,best casino sites,best casinos for new players,casinobonusescodes,top deccasino online

    ReplyDelete