धौलपुर राजस्थान के धौलपुर जिले के बाड़ी कस्बे से जननी शिशु सुरक्षा योजना (JSY) की पोल खोलती घटन सामने आई है। शहर के गुम्मट किला क्षेत्र क...

धौलपुर राजस्थान के धौलपुर जिले के बाड़ी कस्बे से जननी शिशु सुरक्षा योजना (JSY) की पोल खोलती घटन सामने आई है। शहर के गुम्मट किला क्षेत्र की रहने वाली महिला मन्नू पत्नी जीतू कुशवाह को देर रात प्रसव पीड़ा हुई। पड़ोस की महिलाओं ने एंबुलेंस को फोन किया लेकिन एंबुलेंस काफी इंतजार के बाद भी नहीं पहुंची।जब समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंची तो महिलाओं ने वहां उपलब्ध मूंगफली बेचने वाली ठेले पर ही प्रसूता को अस्पताल पहुंचाने का फैसला किया। किसी अन्य वाहन के अभाव में मजबूरन करीब 3 किलोमीटर अस्पताल के लिए चल पड़ी। रास्ते में ही महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। हालांकि तब भी एंबुलेंस नहीं पहुंची और पड़ोस की महिलाओं को ठेले पर ही जच्चा और बच्चा दोनों को लेबर रूम तक पहुंचाना पड़ा। लेबर रूम तक ठेले पर सफर ठेले पर प्रसूता को बच्चे के साथ अस्पताल पहुंचते का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें मूंगफली के ठेले को धकलते हुए महिलाएं अस्पताल के लेबर रूम तक आती दिखाई दे रही हैं। जब महिलाएं लेबर रूम में बालिका सहित प्रसूता को लेकर आई तो स्टाफ में खलबली मच गई। उन्होंने तुरंत जच्चा-बच्चा को संभालते हुए भर्ती किया। बताया जा रहा है कि अब जच्चा और बच्चा दोनों सकुशल हैं। जननी शिशु सुरक्षा योजना पर सवाल उठाती घटना इस पूरे घटनाक्रम ने सरकार की जननी शिशु सुरक्षा योजना को कटघरे में खड़ा कर दिया है। पड़ोस की महिलाओं ने बताया कि 108 एंबुलेंस को कई बार फोन किया था लेकिन एंबुलेंस नहीं पहुंची। एंबुलेंस का 1 घंटे तक इंतजार किया लेकिन जब उम्मीद टूट गई तो मूंगफली की ठेले से ही गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाने की ठानी। और रास्ते में ही बच्ची का जन्म हो गया। उधर, इस मामले में सीएमएचओ गोपाल गोयल का कहना है कि इस तरह की लापरवाही की जानकारी मिली है। मामले की पूरी जांच कराई जाएगी।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3ffOOwc
https://ift.tt/3zPpQ09
No comments