Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Train Route Change : दो ट्रेनें रद्द, 16 के रूट बदले, चार शॉर्ट टर्मिनेट... हादसे के बाद कोटा रेल मंडल की गाड़ियों में बड़ा बदलाव

कोटा : दिल्ली के पास शुक्रवार देर रात एक मालगाड़ी बे-पटरी (Goods Train Derailed News) हो गई। नार्थ सेंट्रल रेलवे के आगरा मंडल में मथुरा-प...

कोटा : दिल्ली के पास शुक्रवार देर रात एक मालगाड़ी बे-पटरी (Goods Train Derailed News) हो गई। नार्थ सेंट्रल रेलवे के आगरा मंडल में मथुरा-पलवल रूट पर यह रेल हादसा (goods train accident in agara rain mandal) हुआ है। रूट के भूतेश्वर-वृंदावन रेल खंड में रात 11:32 बजे दुर्घटना हुई। इसके बाद कोटा रेल मंडल (kota rail mandal train route change) से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। रेल यात्रा में बड़ा खलल पड़ा हैं। कोटा रेल मंडल से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में से दो ट्रेनें निरस्त की (kota rail mandal train cancel news), चार ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट की। 16 ट्रेनों को परिवर्तित रेल मार्ग से चलाए जाने का फैसला किया हैं। दुर्घटना से रेल सफर करने वाले रेल यात्रियों को बड़ी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पश्चिम मध्य रेलवे की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया है कि गाड़ी संख्या 12415 नई दिल्ली- इंदौर इंटरसिटी वाया सवाई माधोपुर-जयपुर होकर चलेगी। 12471 बांद्रा टर्मिनस- श्रीमाता वैष्णोदेवी वाया सवाई माधोपुर-जयपुर होकर चलेगी। 20945 एकता नगर से निजामुद्दीन वाया सवाई माधोपुर-जयपुर होकर चलेगी। 12964 उदयपुर- निजामुद्दीन मेवाड़ एक्सप्रेस वाया चंदेरिया होकर चलेगी। 12263 पूणे-निजामुद्दीन वाया चंदेरिया होकर चलेगी। 21 जनवरी को श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा से चलकर बांद्रा टर्मिनस को जाने वाली ट्रेन संख्या 12472 रेवाड़ी अलवर जयपुर होकर चलेगी। वहीं, 21 जनवरी को नई दिल्ली से चलकर इंदौर जाने वाली ट्रेन संख्या 12416 रेवाड़ी, अलवर-जयपुर होकर चलेगी। 21 जनवरी को निजामुद्दीन से चलकर तिरूअनंतपुरम जाने वाली ट्रेन संख्या 22634 वाया रेवाड़ी अलवर जयपुर होकर चलेगी। 21 जनवरी को बांद्रा टर्मिनस से चलकर हरिद्वार जाने वाली ट्रेन संख्या 19019 वाया मथुरा अलवर रेवाड़ी दिल्ली गाजियाबाद होकर चलेगी। 21 जनवरी को मुंबई सेंट्रल से चलकर नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन संख्या 12951 सवाईमाधोपुर-जयपुर परिवर्तित मार्ग से चलेगी। 21 जनवरी को बांद्रा टर्मिनस से चलकर अमृतसर जाने वाली ट्रेन संख्या 12925 सवाईमाधोपुर-जयपुर परिवर्तित मार्ग से चलेगी। 21 जनवरी को मुंबई सेंट्रल से चलकर निजामुद्दीन जाने वाली ट्रेन संख्या 12953 रतलाम-चंदेरिया-निजामुद्दीन होकर चलेगी। 21 जनवरी को बांद्रा टर्मिनस से चलकर निजामुद्दीन जाने वाली ट्रेन संख्या 12247 रतलाम चंदेरिया निजामुद्दीन होकर चलेगी। 21 जनवरी को मुंबई सेंट्रल से चलकर अमृतसर जाने वाली ट्रेन संख्या 12903 रतलाम चंदेरिया होकर चलेगी। 20 जनवरी को तिरूअनंतपुरम से चलकर निजामुद्दीन जाने वाली ट्रेन संख्या 12431 वाया रतलाम चंदेरिया परिवर्तित मार्ग से होकर चलेगी। 21 जनवरी को मुंबई सेंट्रल से चलकर नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन संख्या 22209 वाया रतलाम चंदेरिया नई दिल्ली होकर परिवर्तित मार्ग से चलेगी। ये ट्रेनें रहेंगी रद्द वहीं, 22 जनवरी को कोटा से चलकर निजामुद्दीन जाने वाली ट्रेन संख्या 12059 जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त रहेगी। 22 जनवरी को निजामुद्दीन से चलकर कोटा आने वाली गाड़ी संख्या 12060 जनशताब्दी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। शार्ट टर्मिनेट की गई ट्रेनें 21 जनवरी को देहरादून से चलकर कोटा आने वाली ट्रेन संख्या 12402 नंदा देवी एक्सप्रेस निजामुद्दीन स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट रहेगी। यानि यह रेलगाड़ी निजामुद्दीन से कोटा के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी। 21 जनवरी को अमृतसर से चलकर मुंबई सेंट्रल की ओर जाने वाली ट्रेन संख्या 12904 वाया रेवाड़ी जयपुर होकर चलेगी। 22 जनवरी को निजामुद्दीन से चलकर मड़गांव जाने वाली ट्रेन संख्या 22414 वाया रेवाड़ी अलवर मथुरा होकर चलेगी। 22 जनवरी को चंडीगढ़ से चलकर मडगांव जाने वाली ट्रेन संख्या 12450 परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी जयपुर होकर चलेगी।‌ रेल यात्रियों से रेलवे ने अपील की है कि यात्रा शुरू करने से पूर्व ट्रेन की सही स्थिति की जानकारी नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम /139 से पता कर लें।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3nN9WPj
https://ift.tt/32pyJBq

No comments