जयपुर प्रदेश में बारिश का दौर थमने के साथ ही कड़ाके की सर्दी का सितम तेज हो गया है। बीती रात भी ज्यादात्तर जिलों में रात का पारा लुढ़क गया...

जयपुरप्रदेश में बारिश का दौर थमने के साथ ही कड़ाके की सर्दी का सितम तेज हो गया है। बीती रात भी ज्यादात्तर जिलों में रात का पारा लुढ़क गया। कई जिलों में बर्फीली हवाएं चल रही है। शीतलहर के बढ़ते असर के साथ ही लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें, तो प्रदेश में बारिश बंद होने के बाद अब इस पूरे सप्ताह शीतलहर का असर बना रहेगा। सुबह और शाम लोगों को ठिठुरन का अहसास होगा। वहीं मौसम में गलन बनी रहेगी। माउंट आबू से लेकर जयपुर तक में तापमान में गिरावट आपको बता दें कि बीते दो दिन में प्रदेश के कई जिलों के तापमान में लगभग 3 से 4 डिग्री तक तापमान में गिरावट देखी गई है। जहां प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में पारा माइनस 3 डिग्री रहा है। वहीं 30 जिलों का पारा 10 डिग्री से नीचे रहा है। जयपुर में पारा 7.1 रहा है। आगे कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज मौसम विभाग की मानें, तो 14 जनवरी तक लोगों को शीतलहर से राहत मिलने के कोई आसार नहीं है। इसके बाद मौसम शुष्क होने की संभावना है। इस सप्ताह प्रदेश के कई जिलों में तापमान में गिरावट और बार- बार बदलाव देखने को मिलेंगे।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3fdq0oy
https://ift.tt/3qbRt0j
No comments