Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Bihar Crime : नवादा में दाढ़ी बनवाने के चक्कर में 9 लाख की चपत, जानिए अपने जिले की खबर

बिहार में बैंक से अगर ज्यादा पैसा निकालते हैं तो सावधान हो जाइए। कहा जा रहा है कि बैंक से ही चोर ज्यादा रकम निकालने वाले का पीछा करने लगते...

बिहार में बैंक से अगर ज्यादा पैसा निकालते हैं तो सावधान हो जाइए। कहा जा रहा है कि बैंक से ही चोर ज्यादा रकम निकालने वाले का पीछा करने लगते हैं। मौका मिलते ही पैसा लेकर फरार हो जाते हैं। नवादा में एक शख्स की कार से नौ लाख रुपए शीशा तोड़कर चुरा लिया गया। नवादा : गाड़ी का शीशा तोड़ अपराधियों ने उड़ाए नौ लाख नवादा शहर में बेखौफ अपराधियों ने शुक्रवार की सरेशाम एक गाड़ी का शीशा तोड़ कर उसमें रखे नौ लाख रुपए उड़ा लिया। नगर थाना क्षेत्र के सीमा टाकिज के पास की घटना है। रजौली-बख्तियारपुर फोरलेन निर्माण कर रही कंपनी गाबर कंस्ट्रक्शन के एडमिन मैनेजर ओमप्रकाश के साथ ये वारदात हुई। पीड़ित मैनेजर हरियाणा के फतेहाबाद का रहने वाला है। बताया जाता है कि कंपनी के ही अन्य एडमिन मैनेजर मंदीप सिंह और गुरदीप सिंह ने एचडीएफसी बैंक से पांच लाख रुपए और पंजाब नेशनल बैंक से पांच लाख रुपए की निकासी की थी। इसके बाद उन्होंने मैनेजर ओमप्रकाश को बुलाया और उन्हें दस लाख रुपए सौंप दिया। पीड़ित मैनेजर ने एक लाख रुपए अपने पास रख लिया और बाकी नौ लाख गाड़ी की सीट पर रख दिया। सीमा टाकिज के पास दाढ़ी बनवाने के लिए एक सलून में गए थे और आए तो कार से पैसे गायब थे। औरंगाबाद : नक्सलियों से मुठभेड़ के बाद आईईडी बम बरामद औरंगाबाद-गया जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के पचरुखिया के तरी जंगल में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने छकरबंधा से ढाई-ढाई किलो का दो आईईडी बम बरामद किया। सर्चिंग के दौरान सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी हुई और कई राउंड गोलियां चली। हालांकि नक्सली वहां से भाग गए मगर सीआरपीएफ के जवान मोर्चा संभाले हुए हैं। नक्सलियों के भागने वाले इलाकों पर नजर बनाए हुए हैं। 8 फरवरी से ही पचरुखिया लंगूराही सहित अन्य जंगली क्षेत्रों में अर्धसैनिक बलों का सर्च ऑपरेशन इन दिनों चल रहा है। अरररिया : फारबिसगंज इलाके से दो युवकों के शव बरामद फारबिसगंज थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर दो युवकों का शव मिला। किरकिचिया पंचायत के संथाली टोला में जहां टुनटुन मरीक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला। वहीं, फारबिसगंज से अररिया जाने वाली नेशनल हाईवे-57 में ढोलबज्जा पेट्रोल पंप के पास भी एक शव मिला, जिसकी पहचान सुपौल जिले के बीरपुर बलभद्रपुर के रहने वाले रबन सदा के रूप में की गई। किरकीचिया पंचायत के संथाली टोला में मिले शव मामले में परिजनों ने हत्या कर फेंक देने की आशंका व्यक्त की है। गया : संपत्ति के लिए पत्नी ने करा दी पति की हत्या? सलैया थाना क्षेत्र में 8 फरवरी को भूमि विवाद में हुई हत्या की बेटे ने राज खोल दी। सौतेली मां पर संपत्ति गबन करने की नियत से पिता की हत्या कराने का आरोप लगाया। उसने बताया पिता मेरे नाम पर जमीन की रजिस्ट्री करने वाले थे, जो सौतेली मां को रास नहीं आई। मायके से अपने भाई को बुलाकर मेरे पिता की हत्या करा दी। हत्या करने का इल्जाम में मुझे फंसाया जा रहा है। हालांकि मृतक की पत्नी बैजंती देवी ने अपने सौतेले बेटे इंद्रजीत कुमार और पट्टीदारों पर हत्या का आरोप लगाया है। औरंगाबाद : अलीनगर विस्फोट मामले की जांच के आदेश औरंगाबाद शहर के अलीनगर स्थित जीएम कबाड़ दुकान में हुए विस्फोट के बाद जिला प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। इस घटना में तीन लोगों की मौत हुई थी। अवैध तरीके से चल रहे अधिकतर कबाड़ी के दुकानें बंद हैं। घटना के बाद कुछ तो दहशत में है तो कुछ अपनी दुकानों के वैध कागज बनवाने में जुटे हुए हैं। इधर, इस संबंध में जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बताया कि अलीनगर में हुए विस्फोट के बाद उसकी जांच के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही शहर में जितने भी कबाड़खाने चल रहे हैं उन्हें चिन्हित कर उनकी ट्रेड लाइसेंस बनाने के लिए नगर परिषद को जिम्मेवारी सौंपी गई है। ताकि कबाड़ के कारोबार से जुड़ी सारी जानकारियां जिला प्रशासन के पास भी उपलब्ध रहे। औरंगाबाद : महादलितों को अतिक्रमण हटाने की नोटिस औरंगाबाद के गोह प्रखंड के बाजार वर्मा पंचायत का मुड़वां गांव महादलितों और प्रशासन के बीच जंग का गवाह बन सकता है। गांव में आहर को अतिक्रमित कर 14 महादलित परिवार घर बनाकर रह रहे हैं। सरकारी आवास योजना के तहत इस जमीन पर इनका घर भी बना है। अब सरकारी आदेश के बाद स्थानीय अंचल अधिकारी ने महादलितों को अतिक्रमण हटाने की नोटिस दी है। इनका कहना है कि जबतक उन्हें जमीन के बदले जमीन मुहैया नहीं कराया जाएगा और निर्माण का मुआवजा नहीं दिया जाएगा, तबतक वे टस से मस होने को तैयार नहीं है।


from Local News, लोकल न्यूज, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, state news in hindi, राज्य समाचार , Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/bRNm2Vz
https://ift.tt/RUcxCyT

No comments