पटना: बिहार () की राजधानी पटना () समेत राज्य के करीब सभी जिलों में बुधवार की रात तेज बारिश हुई। इस दौरान चली हवाओं ने पारे को फिर से लुढ़...

पटना: बिहार () की राजधानी पटना () समेत राज्य के करीब सभी जिलों में बुधवार की रात तेज बारिश हुई। इस दौरान चली हवाओं ने पारे को फिर से लुढ़का दिया। पटना मौसम विज्ञान केंद्र () ने इसका पूर्वानुमान चार दिन पहले ही जारी कर दिया था। पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने इस दौरान कुछ जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार यानि आज तक बारिश का यही माहौल बना रहेगा। मौसम विभाग की भविष्यवाणी पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने इसको लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। जिन जिलों में आज यानि शुक्रवार के लिए ऑरेंज अलर्ट मतलब ज्यादा बारिश और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान जताया गया है वो हैं राजधानी पटना, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद। वहीं जिन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है वो हैं पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार। शुक्रवार के बाद ऐसा रहेगा मौसम पटना मौसम विज्ञान केंद्र के गुरुवार की दोपहर जारी अलर्ट के हिसाब से शनिवार को राज्य के उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व के हिस्सों में बारिश के आसार हैं। बाकी जिलों में शनिवार यानि 5 फरवरी से 7 फरवरी तक मौसम शुष्क रहेगा मतलब बारिश थम जाएगी। हालांकि इस दौरान पारा लुढ़का रहेगा। न्यूनतम तापमान 2-4 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिर जाएगा। तापमान की भी जान लीजिए भविष्यवाणी जैसा की बेमौसम बारिश से ही तय है कि बिहार में पारा फिर से लुढ़क चुका है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 4 दिन तक अधिकतम तापमान 18 से 24 डिग्री के आसपास रहेगा जो जिलों के हिसाब से बदलेगा। वहीं न्यूनतम तापमान 8 से 12 डिग्री के बीच बना रहेगा और ये भी जिलों के हिसाब से ही तय होगा। राजधानी पटना की बात करें तो यहां 7 फरवरी तक न्यूनतम तापमान 08 से 10-12 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा वहीं अधिकतम तापमान के 20 से लेकर ज्यादा से ज्यादा 26 डिग्री सेल्सियस तक जाने की उम्मीद है।
from Local News, लोकल न्यूज, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, state news in hindi, राज्य समाचार , Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/sI7mK64
https://ift.tt/O9RZgnw
No comments