मुंबई: शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे के बाद लता मंगेशकर ऐसी दूसरी हस्ती बनीं, जिनका दादर स्थित शिवाजी पार्क में अंतिम संस्कार किया गया। बाल ...

मुंबई: शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे के बाद लता मंगेशकर ऐसी दूसरी हस्ती बनीं, जिनका दादर स्थित शिवाजी पार्क में अंतिम संस्कार किया गया। बाल ठाकरे और लता के बीच पारिवारिक रिश्ता था। दोनों एक-दूसरे को बहुत सम्मान देते थे। लेकिन यह किसे पता था कि लता को भी उसी स्थान पर अंतिम विदाई दी जाएगी, जिस जगह पर 17 नवंबर 2012 में बाल ठाकरे का अंतिम संस्कार हुआ था। शिवाजी पार्क में लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार उस जगह से थोड़ी ही दूरी पर हुआ, जहां बाल ठाकरे का हुआ था। प्रभुकुंज आवास से जब तिरंगे में लिपटा लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर अंतिम सफर के लिए शिवाजी पार्क की ओर रवाना हुआ तो सभी की आंखें नम थीं। दादर की गलियों और सड़कों पर उनके अंतिम दर्शन के लिए लोग खड़े थे। पुलिस को भीड़ पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि कोविड नियमों का पूरा पालन करने का प्रयास किया गया। सभी चाहते थे एक लता जी की एक झलक स्वरकोकिला लता मंगेशकर का रविवार को दादर स्थित शिवाजी पार्क में अंतिम संस्कार कर दिया गया। लता के अंतिम संस्कार में शिवाजी पार्क न आने के लिए बीएमसी ने लोगों से अपील की थी। वीवीआईपी मूवमेंट के कारण पुलिस की पुख्ता व्यवस्था थी। इसके कारण शिवाजी पार्क के गेट पर ही हजारों लोग खड़े रहे। इसके बावजूद लता के कई चाहनेवाले शिवाजी पार्क में पहुंच गए थे। वहां मौजूद हर कोई लता को अंतिम विदाई देना चाहता था। बज रहे थे उनके गाने नेता, अभिनेता और मंगेशकर परिवार जब लता को अंतिम विदाई दे रहे थे, उस दौरान लोग 'लता मंगेशकर अमर रहें, लता दीदी अमर रहें' के नारे लगते रहे। इस दौरान वहां लता का मशहूर गाना 'नाम गुम जाएगा, चेहरा ये बदल जाएगा, मेरी आवाज ही पहचान है, गर याद रहे' बीच-बीच में बज रहा था। लता को जब उनके भाई और भतीजे ने मुखाग्नि दी, उसके बाद वहां मौजूद लोग लौटने लगे, उस दौरान शिवाजी पार्क के बाहर खड़े आम लोग अंतिम संस्कार देखने के लिए दौड़ पड़े। लेकिन मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया।
from Local News, लोकल न्यूज, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, state news in hindi, राज्य समाचार , Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/UfXoJ4i
https://ift.tt/I3Ysgoz
No comments