मुंबई: राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख(Anil Deshmukh) पर सचिन वझे(Sachin Waze) ने गंभीर आरोप लगाए गए हैं। एंटीलिया के पास बरामद विस...
मुंबई: राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख(Anil Deshmukh) पर सचिन वझे(Sachin Waze) ने गंभीर आरोप लगाए गए हैं। एंटीलिया के पास बरामद विस्फोटक सामग्री मामले में आरोपी और बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वझे ने चांदीवाल आयोग(Chandiwal Commission) के सामने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने मंगलवार को आयोग के पास एक हलफनामा दिया। इसमें वझे ने आरोप लगाया कि देशमुख ने उसके परिवार के सदस्य को जान से मारने की धमकी दी थी। हलफनामा में वझे ने यह भी दावा किया कि देशमुख के कहने पर उसने बार वालों से वसूली की थी। वझे का यह बयान आयोग के सामने क्रॉस-एग्जामिनेशन के समय दिए गए जवाब के विपरीत है। वझे ने आयोग से पूर्व में दर्ज कराए अपने बयान को बदलने की मांग की थी, जिसे आयोग ने खारिज कर दिया। पहले वझे ने कहा था मुझे याद नहीं वझे से जब आयोग के सामने पूछा गया था कि क्या यह कहना सही होगा कि उनसे कभी भी देशमुख के निजी कर्मचारी अथवा उनसे जुड़े किसी व्यक्ति ने कभी पैसे की मांग की थी? इस पर वझे ने कहा था कि मुझसे निजी तौर पर किसी ने पैसे की मांग नहीं की थी। अब उनका कहना है कि हां, देशमुख से जुड़े लोग उनकी तरफ से पैसों की मांग करते थे। देशमुख और उनके लोग पैसे कलेक्ट करने के लिए कहे थे। इसी क्रॉस-एग्जामिनेशन के दौरान पूछा गया था कि क्या देशमुख के ऑफिस अथवा उनकी तरफ से बार मालिकों से पैसे वसूली करने को कहा गया था? इस पर पहले वझे ने जवाब दिया था कि मुझे याद नहीं है, लेकिन अब वझे अपना बयान बदलकर लिखवाना चाहते हैं कि हां, न सिर्फ देशमुख बल्कि उनसे जुड़े लोग भी मुझसे पैसे वसूली करने के लिए कहते थे। सीबीआई ने की देशमुख के पूर्व सहयोगियों से पूछताछ सीबीआई ने महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के सहयोगियों संजीव पलांडे और कुंदन शिंदे से जेल में लंबी पूछताछ की। पलांडे ने देशमुख के पर्सनल सेक्रेटरी के तौर पर लंबे समय तक काम किया है, जबकि शिंदे उनके असिस्टेंट थे। सीबीआई सूत्रों के अनुसार, डिप्टी सुपरिटेंडेंट रैंक के अधिकारियों की टीम दोनों से गत सोमवार से पूछताछ कर रही है। गुरुवार को भी पूछताछ जारी रहेगी। पलांडे और शिंदे को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में कई महीने पहले गिरफ्तार किया था। दोनों तब से आर्थर रोड जेल में बंद हैं। मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने मार्च में आरोप लगाया था कि अनिल देशमुख ने सचिन वझे व कुछ अन्य पुलिस वालों को हर महीने उनके लिए 100 करोड़ रुपये की उगाही करने का टारगेट दिया था। सीबीआई ने अप्रैल में उस केस में एफआईआर दर्ज की थी।
from Local News, लोकल न्यूज, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, state news in hindi, राज्य समाचार , Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/ykZ48C3
https://ift.tt/AbUr0sx
No comments