Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

आज पेश होगा बीएमसी का बजट, सात पॉइंट्स में जानिए मुंबईकरों मिलेगी कौन सी सौगात

बृजेश त्रिपाठी, मुंबई: कोरोना संकट के बीच गुरुवार को वर्ष 2022-23 का बजट पेश करेंगे। कमिश्नर चहल सुबह 11 बजे स्थायी समिति अध्यक्ष यशवंत ज...

बृजेश त्रिपाठी, मुंबई: कोरोना संकट के बीच गुरुवार को वर्ष 2022-23 का बजट पेश करेंगे। कमिश्नर चहल सुबह 11 बजे स्थायी समिति अध्यक्ष यशवंत जाधव को ऑनलाइन बजट सौपेंगे। अतिरिक्त आयुक्त अश्विनी भिडे 10 बजे शिक्षा बजट शिक्षा समिति अध्यक्ष संध्या दोषी को सौपेंगी। बजट में मुंबईकरों पर नया कर बढ़ने की उम्मीद कम है, लेकिन तमाम लोकलुभावन घोषणाएं की जा सकती हैं। वर्ष 2021-22 का बीएमसी बजट 39038.83 करोड़ रुपये का था। इस बार यह बजट 42 हजार करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर सकता है। वर्ष 2020-21 के बजट में पिछले बजट के मुकाबले 2748. 43 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई थी, जबकि वर्ष 2021-22 के बजट में 5597. 81 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। नई आय पर नजर अप्रैल में संभावित बजट को देखते हुए बजट में मुंबईकरों को खुश करने की कई घोषणाएं होने की उम्मीद है। लेकिन, बीएमसी की तिजोरी में पैसा लाना उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी। कोरोना से निपटने के लिए बीएमसी ने रिजर्व फंड से 5000 करोड़ रुपये लेकर खर्च किए। इसी तरह जीएसटी के जरिए राज्य सरकार से मार्च तक ही आर्थिक मदद मिलेगी। उसके बाद की मदद को लेकर केंद्र ने कोई निर्णय नहीं लिया है। मुंबई में 500 वर्ग फुट तक के घरों का प्रॉपर्टी टैक्स माफ कर दिया गया है जिससे बीएमसी का हर साल 4500 करोड़ रुपये का राजस्व घटेगा। बजट में इन सात चीजों पर होगा विशेष ध्यान 1) बीएमसी चुनाव से ठीक पहले पेश हो रहे बजट में हेल्थ, इन्फ्रास्ट्रक्चर, टूरिज्म, शिक्षा, पर्यावरण पर विशेष जोर रहने की उम्मीद है। 2) देश की सबसे समृद्धशाली मुंबई महानगर पालिका के बजट में नया कर लगने की उम्मीद कम है, हालांकि सेवा शुल्क बढ़ाए जा सकते हैं। 3) बजट में गोरेगांव-मुलुंड लिंक रोड, सड़कों की मरम्मत, शुद्ध एवं भरपूर पानी की आपूर्ति, बीएमसी स्कूलों में शिक्षा का स्तर बढ़ाने, मैदानों एवं गॉर्डन की स्थिति सुधारने पर बजट में विशेष प्रावधान होने की उम्मीद है। 4) कोरोना की वजह से कई विकास परियोजनाएं प्रभावित हुईं, जिसे बूस्ट देने के लिए बीएमसी कमिश्नर बजट में कुछ अतिरिक्त प्रावधान कर सकते हैं। इसमें कोस्टल रोड, देवनार में कचरे से बिजली उत्पादन, कचरा व्यवस्थापन, समुद्र से पानी मीठा करने के लिए मनोरी प्रॉजेक्ट आदि शामिल हैं। 5) बजट में खर्चे और आय में तालमेल बिठाते हुए पर्यटन को बजट में बढ़ावा मिल सकता है। पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे की पहल को ध्यान में रखते हुए पर्यावरण अनुकूल कई प्रावधान किए जा सकते हैं। 6) कोरोना संकट का सामना कर रही बीएमसी के बजट में स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष जोर रहने की उम्मीद है। हॉस्पिटल में बेहतर सुविधा, दवाखाने का विस्तार, मेडिकल सामानों की आपूर्ति, टेस्टिंग लैब बढ़ाने के साथ अस्पतालों के विस्तार एवं आधुनिकीकरण पर बजट में चहल, कई पहल कर सकते हैं। 7)कोस्टल रोड के लिए पिछले वर्ष बजट में 2000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया, फिर भी राशि कम पड़ने पर 500 करोड़ रुपये और लिए गए। इस बार भी इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा करने पर विशेष ध्यान होगा।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/8CT1WbnL7
https://ift.tt/POCRZdz82

No comments