इंदौर : एमपी में भूकंप के झटके () महसूस किए गए हैं। यह झटके इंदौर से 125 किमी दूर दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम में महसूस किया गया है। नेशनल सेंटर...

इंदौर : एमपी में भूकंप के झटके () महसूस किए गए हैं। यह झटके इंदौर से 125 किमी दूर दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम में महसूस किया गया है। नेशनल सेंटर पर सीस्मोलॉजी के अनुसार यह झटके सुबह में 4.53 बजे महसूस किए गए हैं। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी () गई है। अभी तक प्रदेश में भूकंप से कोई जनहानि की खबर नहीं है। वहीं, ज्यादातर लोगों को यह महसूस भी नहीं हुआ है। स्थानीय अधिकारियों भी अभी भूकंप के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। भूकंप के झटके वाला यह इलाका निमाड़ कहलाता है। इसमें कई जिले आते हैं। नेशनल सेंटर पर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का केंद्र जमीन के पांच किलोमीटर अंदर था। वहीं, भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल गए थे। सुबह की वक्त होने की वजह से लोग ज्यादातर लोग जाग गए थे। झटके महसूस होने के बाद खलबली मच गई।
from Local News, लोकल न्यूज, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, state news in hindi, राज्य समाचार , Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/wgKYHe0
https://ift.tt/vQqDbg3
No comments