जयपुर: राजस्थान में मौसम का अप-डाउन लगातार जारी है। एक ओर जहां प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। वहीं अब ज्यादातर ...
जयपुर: राजस्थान में मौसम का अप-डाउन लगातार जारी है। एक ओर जहां प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। वहीं अब ज्यादातर जिलों का तापमान सामान्य होता दिख रहा है। प्रदेश के ज्यादातर जिलों से खबर आ रही है कि राजस्थान के कई इलाकों में अब तेज गर्मी पड़ने लगी है। लिहाजा अब कहा जा सकता है कि गर्मी ने राजस्थान में अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिया है। माउंट आबू में भी पारे में आया उछाल, जयपुर में भी बढ़ी गर्मी राजस्थान के जिला बाड़मेर में दिन का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। जयपुर स्थित मौसम केंद्र के अनुसार बाड़मेर सहित कई जिलों में अब तापमान मे बढ़ोत्तरी होने लगी है। प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन कहे जाने वाले माउंट आबू की बात करें, तो यहां सोमवार देर रात से हवाओं का दौर जारी है। लेकिन पिछले 3 दिन से तापमान में उछाल देखने को मिल रहा है। जयपुर में मंगलवार को पारा 5 डिग्री से उछलकर 15 डिग्री पहंचा। इसी तरह बूंदी, चित्तौड़गढ़, फलौदी, बीकानेर, चुरू व गंगानगर में भी दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक जा चुका है। आगे कैसे रहेगा मौसम मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार राजधानी में अब आसमान मुख्यतः साफ़ रहने की संभावना है। वहीं अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 31 डिग्री सेल्सियस तथा 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। लगभग सभी जिलों में तापमान की स्थिति कुछ ऐसी ही बने रहने की संभावना है। वहीं फरवरी माह के अंत और अगले सप्ताह तक प्रदेश में गर्मी का अहसास तेज होगा।
from Local News, लोकल न्यूज, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, state news in hindi, राज्य समाचार , Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/QVkhA46
https://ift.tt/Fs8XQz9
No comments