Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

रोहतास से अपहृत होटल व्यवसायी सकुशल बरामद, मांगी जा रही थी डेढ़ करोड़ फिरौती, पढ़ें बिहार की 5 बड़ी खबरें

पटना : बिहार के रोहतास ( )जिले के दरीगांव थाना क्षेत्र के महारनियां से दो दिन पूर्व अपहृत होटल व्यवसायी मुन्ना सिंह ( ) को पुलिस ने मंगलव...

पटना : बिहार के रोहतास ( )जिले के दरीगांव थाना क्षेत्र के महारनियां से दो दिन पूर्व अपहृत होटल व्यवसायी मुन्ना सिंह ( ) को पुलिस ने मंगलवार को सकुशल बरामद कर लिया है। इस घटना में अपहरणकर्ताओं द्वारा व्यवसायी के परिजनों से डेढ़ करोड़ रुपये फिरौती की मांग की गई थी। पुलिस ने सात अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए रोहतास एसपी आशीष भारती ने बताया कि गत 5 मार्च को एनएच दो से होटल व्यवसायी मुन्ना सिंह का अपहरण कर लिया गया था। उनसे डेढ़ करोड़ की फिरौती की भी मांग की जा रही थी। बे गूसराय में दिनदहाड़े बाइक सवार शिक्षक का अपहरण बिहार के बेगूसराय जिले के बलिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 हुसैनीचक ढाला के पास से अपराधियों ने बाइक सवार शिक्षक को स्कूल से लौटने के क्रम में अपहरण कर लिया। घटना मंगलवार की बताया जाती है। अपहृत शिक्षक की पहचान नगर परिषद क्षेत्र के ऊपर टोला कर्पूरी चौक निवासी अजय महतो के पुत्र दीपक कुमार भारती को तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार, दीपक नूरजमापुर पंचायत के शास्त्रीनगर मध्य विद्यालय में शिक्षक हैं। बताया जाता है कि मंगलवार को करीब चार बजे वे अपनी बाइक से विद्यालय से घर लौट रहे थे। तभी बोलेरो सवार चार-पांच अपराधियों ने उसे रोक लिया। उसके साथ मारपीट करते हुए उसे गाड़ी में बैठाकर लेते हुए चले गए। हो-हल्ला होने पर किसी ने इसकी सूचना घर वालों को दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे, तब तक अपराधी शिक्षक को लेकर फरार हो चुके थे। इस मामले में अपहृत शिक्षक के परिजनों ने बलिया थाना में शिकायत की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। औरंगाबाद : बहन को मारने आया भाई हथियार के साथ गिरफ्तार बिहार के औरंगाबाद में अपनी बहन को मारने आया भाई देसी कार्बाइन के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया। घटना रफीगंज थाना क्षेत्र के बाघा सोती गांव का है। बताया जाता है कि इससे पहले भाई ने बहन को जान से मारने की धमकी दी थी। बहन ने इस मामले को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी की पहचान कमलेश यादव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि भाई-बहन में जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। मोतिहारी में तीन अपराधी गिरफ्तार बिहार के पूर्वी चंपारण में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस एक एक तरफ जहां ढाका रजिस्ट्री कार्यालय गोलीकांड के मुख्य आरोपी दिलीप यादव को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दरपा थाना क्षेत्र में एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी के साथ हुई लूटपाट का 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जिला के ढाका रजिस्ट्री ऑफिस के सामने पिछले 15 फरवरी को दिनदहाड़े वरुण सिंह की गोलियों से भूनकर हुई हत्या मामले के मुख्य आरोपी दिलीप यादव को गिरफ्तार कर लिया है। मोतिहारी एसपी कुमार आशीष ने बताया कि दिलीप यादव वर्ष 2017 में छौड़ादनो के व्यवसायी बसंत साह का अपहरण कर 30 लाख रुपये की फिरौती वसूलने के बाद चर्चा में आया था। वह अंतर जिला आपराधिक गिरोह का सदस्य है और उस पर 10 से अधिक मामले दर्ज है। एसपी के अनुसार दिलीप की गिरफ्तारी जिला पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। नवादा : रुपयों से भरा गल्ला लेकर बदमाश फरार बिहार के नवादा जिले के नगर थाना क्षेत्र के गोला रोड से सरेशाम बदमाश ने एक दुकान से रुपयो से भरा गल्ला लेकर फरार हो गया। गणपति ट्रेडर्स के मालिक मोहन कुमार ने बताया कि वे फरही, चूड़ा, गुड़ आदि की थोक दुकान चलाते हैं। शाम में एक युवक गुड़ लेने के बहाने आया और थोड़ी देर ठहरने की बात कही। इसी बीच दुकान के मुंशी जितेंद्र कुमार किसी काम से बगल में चले गए। जब वे लौट कर आए तो देखा कि युवक गायब था और रुपयों से भरा गल्ला भी नहीं था। उन्होंने बताया कि गल्ला में दिनभर की बिक्री का एक लाख रुपये से अधिक रखा हुआ था। इसके अलावा दुकान और गोदाम की चाबी, अन्य खाता बही, डायरी आदि रखे हुए थे। तत्काल इसकी सूचना नगर थाना को दी गई। जिसके बाद नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और छानबीन की। इस घटना से व्यवसायी हतप्रभ हैं।


from Local News, लोकल न्यूज, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, state news in hindi, राज्य समाचार , Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/Ol3usBq
https://ift.tt/FPu5XR6

No comments