Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Bihar News : बेगूसराय में भारी बवाल, पुलिस पर हमला..बंधक बनाकर गाड़ी में तोड़फोड़, शराब केस में सरपंच के बेटे की गिरफ्तारी पर हिंसा

बेगूसराय : शराबबंदी के बीच बेगूसराय में सरपंच के घर के पीछे से शराब बरामद किया गया। इस मामले में सरपंच के बेटे की गिरफ्तारी के बाद लोगों ...

बेगूसराय : शराबबंदी के बीच बेगूसराय में सरपंच के घर के पीछे से शराब बरामद किया गया। इस मामले में सरपंच के बेटे की गिरफ्तारी के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ की। कई पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की। सरपंच पुत्र की गिरफ्तारी से आक्रोशित ग्रामीणों ने छापेमारी टीम में शामिल दो सिपाही और दो चालक को बंधक बना लिया। गाड़ी को चूर-चूर कर दिया। सड़क जाम कर हंगामा भी किया। बेगूसराय : पुलिस पर हमला, गाड़ी में तोड़फोड़ बेगूसराय में भारी बवाल हुआ। शनिवार देर शाम की घटना है। नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा पूर्वी पंचायत का मामला है। बताया जाता है कि उत्पाद टीम को सूचना मिली थी कि सरपंच संजीव यादव के घर शराब की खेप है। छापेमारी में घर के पीछे से एक बोरा और एक जरकीन में रखा देसी शराब बरामद किया गया। उत्पाद विभाग की टीम ने सरपंच के बेटे हर्षवर्धन को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद स्थानीय लोग जुट गए और गिरफ्तारी का विरोध करने लगे। छापेमारी टीम में शामिल दो चालकों और दो सिपाहियों को बंधक बना लिया। सड़क को जाम कर दिया। इस दौरान पुलिस वाहन को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। हंगामा और जाम की सूचना पर बखरी डीएसपी के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम ने सरपंच के घर के पास शराब बरामद की है। गिरफ्तारी के विरोध में लोगों ने हंगामा किया है, सभी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चार घंटे के हंगामे के बाद लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया। बंधक बने पुलिस कर्मियों को भीड़ से छुड़ाया गया। नवादा : खनवां में खनन विभाग की टीम पर हमला नवादा जिले के नरहट थाना क्षेत्र के खनवां गांव में अवैध तरीके से बालू खनन के खिलाफ छापेमारी करने पर जिला खनन पदाधिकारी की टीम पर बालू माफिया ने हमला बोल दिया। जिसमें दो पुलिसकर्मी राहुल कुमारी और रविशंकर कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिला खनन पदाधिकारी सुमन कुमारी ने बताया कि खनन इंस्पेक्टर अमित कुमार के साथ क्षेत्र के दौरे पर थीं। इसी दौरान खनवां के पास अवैध खनन कर बालू भरा ट्रैक्टर मिला, बालू के साथ जब्त ट्रैक्टर को थाने लाया जा रहा था। इसी दौरान चालीस-पचास की संख्या में अवैध बालू कारोबारी छापेमारी टीम पर धावा बोल दिए और जब्त ट्रैक्टर को लेकर फरार हो गए। जब पुलिस ने एक्शन लिया तो रोड़ेबाजी करने लगे। जिसमें दो पुलिस बल गंभीर रूप से जख्मी हो गए। नवादा : लाल झंडा लगाकर जमीन कब्जे की कोशिश नगर थाना क्षेत्र के बुधौल गांव में बड़े पैमाने पर नदी में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। सदर एसडीओ, अंचल अधिकारी, डीएसपी और नगर परिषद के अधिकारी बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स लेकर बुधौल पहुंचे थे। अधिकारियों ने बताया कि नदी में भाकपा माले और लाल सलाम के नाम से झंडा लगाकर जमीन का अतिक्रमण किया गया था। जिसके बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। समस्तीपुर : थाने के पास से 10 लाख रुपए की लूट मथुरापुर ओपी थाना क्षेत्र के महज 500 गज की दूरी पर बाइक सवार अपराधियों ने गल्ला व्यवसाई को लूट लिया। लूटपाट के दौरान बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें एक कर्मचारी के पैर में गोली लग गई। बताया जाता है कि बाइक सवार अपराधी विमल केडिया के गल्ला दुकान में घुसकर पिस्टल की नोंक पर 10 लाख लूटकर चलते बने। औरंगाबाद : पानी में मिलाया जहर घरेलू विवाद में लोगों की मानसिकता इतनी विकृत हो जाती है कि वो बदला लेने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। ऐसा ही एक मामला कुटुंबा थाना क्षेत्र के पिपरा बगाही गांव से सामने आया, जहां गोतिया के लोगों ने पूरे परिवार को मारने के लिए पानी में जहरीला पदार्थ मिला दिया। औरंगाबाद के सदर अस्पताल में शनिवार को पिपरा बगाही के एक युवती को बेसुध हालत में लेकर उसके परिजन पहुंचे। परिजनों ने बताया कि उनलोगों की लड़ाई अपने गोतिया राजू साव, विकास साव और गुप्ता साव से है। उनलोगों ने पीने वाले पानी में जहर मिला दिया था। औरंगाबाद : मां की ममता शर्मसार मां की ममता को एक बार फिर शर्मसार होना पड़ा। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरा पुल के नीचे लगभग 11 माह की एक बच्ची को राहगीरों ने देखा और फिर उसे लेकर सदर अस्पताल आ गए। फिलहाल सदर अस्पताल के एसएनसीयू में उसका इलाज चल रहा है। जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। बच्ची मिलने की खबर सुनते ही वार्ड के पास लोगों की भीड़ जमा हो गई। बक्सर : प्रेमी जोड़े ने लगाई छलांग बक्सर जिले में प्यार में पागल एक प्रेमी जोड़े ने गंगा नदी में आत्महत्या करने की नीयत से छलांग लगा दी। जिसके बाद नदी में मछली पकड़ रहे मछुआरों ने डूब रहे प्रेमी जोड़े की जान बचा ली। डुमरांव अनुमंडल के नैनीजोर ओपी क्षेत्र के बिहार घाट की घटना है। लड़की के परिजनों ने कहीं और शादी तय कर दी थी। भोजपुर : चोरी गया मोबाइल मिलने से खशी भोजपुर जिले में चोरी, छिनतई और लूटे गए 60 मोबाइल फोन को पुलिस ने उनके मालिकों को सौंप दिया। पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने बताया कि पुलिस अब एफआईआर की हुई मोबाइल को भी बरामद करने का काम कर रही है। चोरी और छिनतई के मामले में पुलिस चोर गिरोह को गिरफ्तार भी करेगी। विनय तिवारी ने मोबाइल धारकों को मोबाइल सौंपा। जिनको मोबाइल मिला उनकी खुशी देखते बन रही थी। आरा : विक्रमशिला और देहरादून एक्सप्रेस का स्टॉपेज दानापुर रेल मंडल के आरा जंक्शन पर रेलवे की कई योजनाओं का उद्घाटन होगा। इसका उद्घाटन स्थानीय सांसद सह केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह करेंगे। इसी दरम्यान दिल्ली से रेल मंत्री हरी झंडी दिखाकर कई ट्रेनों को रवाना करेंगे। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव रिमोट से आरा जंक्शन पर बने चार नंबर प्लेटफॉर्म और वाश पिट समेत सर्कुलेटिंग एरिया को जनता को समर्पित करेंगे। उसी दिन विक्रमशीला और देहरादून एक्सप्रेस की आरा में ठहराव के लिए हरी झंडी भी दिखाई जाएगी। आरके सिंह ने बताया कि आरा जंक्शन पर इसी महीने से दोनों ट्रेनों का स्टॉपेज हो जाएगा। जमुई : नशे में धुत शराबी का स्कूल में हंगामा लक्ष्मीपुर प्रखंड मुख्यालय से सटा नजारी पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में एक शराबी ने बवाल मचा दिया। चावल वितरण के दौरान वो शराबी स्कूल परिसर में दाखिल हो गया। इस दौरान विद्यालय में अफरा तफरी मच गई। दबंग शराबी की पहचान नजारी पंचायत निवासी अशर्फी दास का बेटे रतन दास के तौर पर हुई है। रतन दास नशे की हालत में शिक्षिकाओं के साथ बदसलूकी भी की। मामला थाने तक पहुंच चुका है।


from Local News, लोकल न्यूज, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, state news in hindi, राज्य समाचार , Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/8OjdoGM
https://ift.tt/tJpeUT7

No comments