Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Jaipur Lit Fest : जयपुर साहित्य महोत्सव का 15वां संस्करण शुरू, अब फिर से खड़े होने का वक्त आ गया

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में गुरुवार सेजयपुर साहित्य महोत्सव का 15वां संस्करण शुरू हुआ। होटल क्लार्क आमेर में हिंदुस्तानी शास्त्र...

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में गुरुवार सेजयपुर साहित्य महोत्सव का 15वां संस्करण शुरू हुआ। होटल क्लार्क आमेर में हिंदुस्तानी शास्त्रीय गीत और इंडियन फ्यूज़न बैंड के लीड गायक उज्वल नागर की प्रस्तुति के साथ इसका आगाज हुआ। इस अवसर पर महोत्सव के प्रोड्यूसर और टीमवर्क आर्ट्स के प्रबंध निदेशक संजॉय के. रॉय ने कहा कि 5 से 14 मार्च तक आयोजित होने वाले ‘हाइब्रिड महोत्सव’ (ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मिलाकर) का यह पहला साल है। महोत्सव का पहला हिस्सा पांच से नौ मार्च तक ऑनलाइन आयोजित हुआ, दूसरा हिस्सा 10 से 14 मार्च तक ऑुलाइन आयोजित किया जा रहा है। ...लेकिन अब फिर से खड़े होने का वक्त आ गया लेखक, इतिहासकार और महोत्सव के सह-निदेशक विलियम डेलरिम्पल ने कहा कि कोरोना महामारी का दौर यकीनन सभी के लिए चुनौतीपूर्ण रहा और ‘परफॉर्मिंग आर्टस’ के अस्तित्व पर संकट मंडराने लगा था, लेकिन अब फिर से खड़े होने का वक्त आ गया है। महोत्सव के 15वें संस्करण में आयोजित एक सत्र में पुर्तगाली राजनेता और लेखक ब्रूनो मकाएस ने अपनी किताब ‘जिओपॉलिटिक्स फॉर द एंड टाइम’ पर चर्चा की। पूर्व राजनयिक और लेखक नवतेज सरना से संवाद में मकाएस ने विश्व की बदलती राजनीति के भविष्य पर अपना विचार रखा। किताबों पर चर्चा, विमाेचन एक अन्य सत्र में पूर्व आईएफएस अधिकारी और राजदूत लक्ष्मी पुरी और माइका के प्रमुख शैलेन्द्र राज मेहता ने पुरस्कृत डेटा पत्रकार रुक्मिणी एस. की किताब ‘होल नम्बर एंड हाफ द ट्रुथ’ पर चर्चा की। एक अन्य सत्र में जानी-मानी लेखिका और जयपुर साहित्य महोत्सव की संस्थापक और सह-निदेशक तथा साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित नमिता गोखले के उपन्यास ‘द ब्लाइंड मेट्रीआर्च’ के हिंदी अनुवाद का विमोचन किया।


from Local News, लोकल न्यूज, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, state news in hindi, राज्य समाचार , Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/XA4fn3M
https://ift.tt/lN3uear

No comments