रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर: पूर्व मुख्यमंत्री (vasundhara raje)की मर्सडीज कार जयपुर के विद्याधरनगर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बुधवार 2 मार्च...

रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर: पूर्व मुख्यमंत्री (vasundhara raje)की मर्सडीज कार जयपुर के विद्याधरनगर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बुधवार 2 मार्च को वसुंधरा राजे किसी कार्य से जयपुर के विद्याधरनगर पहुंची थीं। वापस लौटते समय बियानी कॉलेज के पास घूमाव के दौरान राजे की मर्सडीज कार को एक दूसरी कार ने टक्कर मार दी। अचानक हुए इस हादसे से भी काफी डर गई थी। राजे कार के आगे वाली सीट पर बैठी थी और टक्कर मारने वाली कार भी राजे के पास वाले गेट से आकर भिड़ी थी। राजे की कार के दायीं तरफ वाला गेट काफी क्षतिग्रस्त हो गया। कार्रवाई के लिए पहुंची पुलिस को वसुंधरा ने रोका हादसे की सूचना मिलने के तुरंत बाद विद्याधर नगर थाना पुलिस और दुर्घटना पुलिस मौके पर पहुंची। राजे की कार को टक्कर मारने वाली कार को एक युवती चला रही थी। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो युवती काफी घबरा गई थी। वह वसुंधरा राजे से माफी मांगने लगी। राजे ने घबराई युवती को माफ कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस को कार्रवाई के लिए राजे ने मना कर दिया। राजे ने युवती से कहा कि अब वह ध्यान से कार चलाया करें। अचानक सड़क पर ना आएं। युवती ने राजे की बात मानते हुए कहा कि वे हमेशा ध्यान से कार चलाएंगी। पुलिस रूट नहीं मांगा था पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने वसुंधरा राजे बिना किसी को सूचना दिए विद्याधर नगर की ओर किसी कार्य से गई थी। उनके साथ मर्सडीज का चालक और उनके ओएसडी महेन्द्र भारद्वाज थे। राजे कार में आगे बैंठी थी और महेन्द्र भारद्वाज पीछे की सीट पर बैठे हुए थे। निजी कार्य से जाने की वजह से वसुंधरा राजे के विद्याधर नगर जाने की सूचना पुलिस को नहीं दी गई थी। इस वजह से रूट लाइन नहीं मिली थी। हादसा होने के बाद पुलिस को पता चला कि राजे की मर्सडीज को किसी कार ने टक्कर मार दी है। इसके बाद पुलिस दौड़ कर मौके पर पहुंची।
from Local News, लोकल न्यूज, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, state news in hindi, राज्य समाचार , Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/Zxd0vNl
https://ift.tt/AP9EzVY
No comments