Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

'झूठ की भी हद होती है', अपने ही ट्वीट किए Video पर ट्रोलर्स के निशाने पर आए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत, जानिए पूरा मामला

ललिता व्यास, जोधपुर : एक कहावत है 'नेकी कर और कुएं में डाल', हालांकि यह कहावत अब पुरानी हो चुकी है। अब वह जमाना नहीं रहा जब नेकी ...

ललिता व्यास, जोधपुर : एक कहावत है 'नेकी कर और कुएं में डाल', हालांकि यह कहावत अब पुरानी हो चुकी है। अब वह जमाना नहीं रहा जब नेकी कर कुएं में डाल दिया जाए यानि किसी को बताया नहीं जाए। सोशल मीडिया के जमाने में वाहवाही लूटने के लिए अकसर लोग परोपकार के काम करते हैं और फिर उसे सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। बदले में कभी उनको लोगों का प्यार और सहयोग मिलता है तो कभी ऐसे लोग ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Union Minister Gajendra Singh Shekhawat) के साथ। देखिए किस ट्वीट पर ट्रोल हुए केंद्रीय मंत्री शेखावतहाल ही में जोधपुर दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री शेखावत बंबोर गांव से गुजर रहे थे। यहां उन्होंने एक झोपड़ी में आग लगा हुआ देखा तो अपना काफिला रुकवाया और कार्यकर्ताओं के जरिए आग बुझाने का प्रयास किया। शेखावत ने यह पूरा घटनाक्रम अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो के साथ शेयर किया। जिसके बाद लोगों ने शेखावत को ट्रोल कर दिया। यूजर्स शेखावत से मामले में ऐसे-ऐसे सवाल पूछ रहे और तर्क दे रहे कि बस लोग पढ़ते ही रह जाएं। 'झूठ की भी हद होती है, एक बूंद पानी डालते नहीं दिखाई दे रहे'ट्विटर पर एमपी सारण नाम के यूजर ने जलशक्ति मंत्री शेखावत के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'मंत्री जी पूरे वीडियो में आप एक बूंद पानी डालते भी दिखाई नहीं दे रहे, हद होती है झूठ की।' वाकई में केंद्रीय मंत्री शेखावत घटना स्थल पर दिखाई तो दे रहे हैं लेकिन आग बुझाने का प्रयास करते नहीं दिखे। यूजर्स ने पूछे कैसे-कैसे सवालमनीष राउत नाम के यूजर ने ट्वीट पर शेखावत को फोटो जीवी की संज्ञा करार देते हुए निशाने पर लिया और लिखा, 'फोटो जीवी नाम यू ही नहीं मिला है, एक बूंद भी मदद नहीं की लेकिन मौके पर आप जिधर भी जा रहे है कैमरा आपके पीछे-पीछे घूम रहा है, वाह! राजनीति तू क्या-क्या करवाती है इन नेताओं से..।" 'एलीवेटेड रोड की तरह इसके भी लगवा दो पोस्ट'एक यूजर शेरसिंह तंवर ने एलीवेटेड रोड को लेकर शेखावत पर निशाना साधते हुए लिखा, 'इसके भी पोस्टर लगवा दो साहब। एलिवेटेड रोड के जैसे। आप कमाल के नेता हैं। कोई रोड पे आपके सामने गिर जाता है आप तुरंत उसकी मदद के लिए पहुंच जाते है। आग लगने पर आप हाथ पीछे बांध कर आग बुझा देते हैं।' कुछ दिन पहले जोधपुर दौरे के दौरान आरसीए चेयरमैन वैभव गहलोत और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शेखावत पर एलिवेटेड रोड को लेकर झूठ की राजनीति करने का आरोप लगाया था। तत्कालीन समय में इस दावे के साथ की एलीवेटेड रोड स्वीकृत हो गई है शहर भर में शेखावत को धन्यवाद के पोस्टर लगवाए गए थे। वही दूसरी और भाजपा से जुड़े लोग शेखावत का ट्विटर पर बचाव करते नजर आ रहे हैं।


from Local News, लोकल न्यूज, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, state news in hindi, राज्य समाचार , Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/T17lwc5
https://ift.tt/NwncQ4D

No comments