Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

अगले अध्यक्ष को रिमोट कंट्रोल से ? कांग्रेस नेता राहुल गांधी

  कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को उन आरोपों को खारिज कर दिया कि गांधी परिवार पार्टी के अगले अध्यक्ष को रिमोट कंट्रोल से चलाएगी। उन्हो...

 




कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को उन आरोपों को खारिज कर दिया कि गांधी परिवार पार्टी के अगले अध्यक्ष को रिमोट कंट्रोल से चलाएगी। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे दोनों उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर कद्दावर और अच्छी समझ रखने वाले व्यक्ति हैं। इन लोगों के बारे में इस तरह की बातें करना अपमानित करने जैसा है। गांधी ने यह भी कहा कि वह स्वभाव से तपस्या में विश्वास करते हैं और 'भारत जोड़ो यात्रा' के माध्यम से लोगों से संपर्क करके उनके दर्द को साझा करना चाहते हैं।



कांग्रेस पार्टी के नए अध्यक्ष के चुनाव को लेकर कुर राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि पार्टी को नया अध्यक्ष मिल भी जाता है वो गांधी परिवार की रिमोट कंट्रोल से ही चलेगा। इस बारे में पूछे जाने पर गांधी ने कहा, 'दोनों लोग जो चुनाव में उतरे हैं, उनकी एक हैसियत है, एक दृष्टिकोण है और वे कद्दावर तथा अच्छी समझ रखने वाले व्यक्ति हैं। मुझे नहीं लगता कि उनमें से कोई भी रिमोट कंट्रोल से चलने वाला है। सच कहूं तो ये बातें उन्हें अपमानित करने के लिए कही जा रही हैं।' 

 केंद्र सरकार की ओर से बैन की गई पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और कांग्रेस के बीच संबंधों को लेकर बीजेपी के आरोपों पर राहुल गांधी ने कहा कि नफरत और हिंसा फैलाना एक राष्ट्र विरोधी कार्य है और हम इसमें शामिल हर व्यक्ति से लड़ेंगे। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि नफरत फैलाने वाले व्यक्ति कौन है और वो कौन से समुदाय से आता है। नफरत और हिंसा फैलाना एक राष्ट्र विरोधी कार्य है और हम ऐसे लोगों के खिलाफ लड़ेंगे।