बिहार की राजधानी पटना सहित कई इलाकों में सुबह धूप खिल जा रही है। ये धूप राज्य में 17 जनवरी से शुरू हुई ठंड के सेकेंड वेव का परिणाम है। जैसे ...
बिहार की राजधानी पटना सहित कई इलाकों में सुबह धूप खिल जा रही है। ये धूप राज्य में 17 जनवरी से शुरू हुई ठंड के सेकेंड वेव का परिणाम है। जैसे ही लोग धूप देखकर बाहर निकल रहे हैं। ऐसा लगता है पूरे चेहरो को कनकनी वाली हवा झुलसा देगी। बाइक सवार मुंह को पूरी तरह ढंक कर चल रहे हैं। आम लोग गर्म कपड़ों में लिपटे हैं। मौसम विभाग पहले ही बता चुका है कि सेकेंड वेव में सावधान रहने की जरूरत है।
from Local News, लोकल न्यूज, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, state news in hindi, राज्य समाचार , Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/cpOrLqe
https://ift.tt/CDtORr3
No comments