Uddhav Thackeray: पंकजा मंडे को मराठवाड़ा की बड़ी नेता माना जाता है। दिवंगत गोपीनाथ मुंडे की विरासत को पंकजा मुंडे और प्रीतम मुंडे संभाल रही...
Uddhav Thackeray: पंकजा मंडे को मराठवाड़ा की बड़ी नेता माना जाता है। दिवंगत गोपीनाथ मुंडे की विरासत को पंकजा मुंडे और प्रीतम मुंडे संभाल रही हैं। बावजूद इसके उन्हें महाराष्ट्र बीजेपी ने उन्हें हाशिए पर रखा हुआ है। न तो उन्हें कोई अहम जिम्मेदारी दी गई है और न ही उन्हें विधान परिषद में भेजा गया है। ऐसे में लोग अब यह सवाल करने लगे हैं कि आखिर पंकजा मुंडे खामोश क्यों हैं?
from Local News, लोकल न्यूज, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, state news in hindi, राज्य समाचार , Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/R8ohbux
https://ift.tt/CTiscrx
No comments