मणिपुर में आदिवासियों और बहुसंख्यक मैतेई समुदाय के बीच हिंसा भड़कने के बाद हालात काबू करने के लिए सेना और असम राइफल्स के जवानों को तैनात किय...
मणिपुर में आदिवासियों और बहुसंख्यक मैतेई समुदाय के बीच हिंसा भड़कने के बाद हालात काबू करने के लिए सेना और असम राइफल्स के जवानों को तैनात किया गया है। सरकार ने गंभीर स्थिति में उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए हैं। राज्य के आठ जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। पूरे राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। सेना के प्रवक्ता ने बताया कि नगा और कुकी आदिवासियों के आदिवासी एकजुटता मार्च के बाद बुधवार को हिंसा भड़की, जो रात में और तेज हो गई। 9,000 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है। मणिपुर हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से कहा था कि वह राज्य की आबादी में 53 प्रतिशत हिस्सा रखने वाले गैर-आदिवासी मैतेई समुदाय की एसटी दर्जे की मांग पर चार हफ्ते में केंद्र को सिफारिश भेजे। इसके बाद एसटी दर्जे की मांग के खिलाफ चुराचांदपुर जिले में ऑल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन मणिपुर ने आदिवासी एकजुटता मार्च का आयोजन किया था। पुलिस के अनुसार, मार्च के दौरान हथियारबंद भीड़ ने कथित तौर पर मैतेई समुदाय के लोगों पर हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में भी हमले हुए, जिससे पूरे राज्य में हिंसा भड़क गई। दुकानों और घरों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई। मणिपुर में हिंसा क्यों भड़की, हिंसा के पीछे क्या कारण है और कैसे मणिपुर जल उठा? जानें हर सवालों के जवाब...
from State News in Hindi, राज्य समाचार, राज्य की ख़बरें, State News Today, Latest State News, State News Headlines - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/B1ylL96
https://ift.tt/MJX3yP6
No comments