पिछले दिनों कर्नाटक में सीएम पद को लेकर सिद्दारमैया और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार के बीच खूब रस्साकशी दिखी। हालांकि पांच दिन म...
पिछले दिनों कर्नाटक में सीएम पद को लेकर सिद्दारमैया और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार के बीच खूब रस्साकशी दिखी। हालांकि पांच दिन में कांग्रेस लीडरशिप इस समस्या को सुलझाने में कामयाब हो गई और खुद डीके शिवकुमार भी सुलह के फॉर्म्युले को मानने के लिए राजी हो गए। मगर एक शख्स ने इस पर खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की। यह थे कर्नाटक के बेंगलुरु ग्रामीण सीट से सांसद डीके सुरेश। सुरेश, डीके शिवकुमार के छोटे भाई और तीन बार के लोकसभा सांसद हैं। वह अपने भाई को प्रदेश का बॉस बनते देखना चाहते थे। जब उन्हें डेप्युटी सीएम पद की पेशकश हुई तो सुरेश ने खुलकर कहा कि वह कर्नाटक की जनता के हित में इस फैसले को स्वीकार करते हैं, लेकिन व्यक्तिगत तौर पर इससे खुश नहीं हैं। इसके साथ ही वह यह कहना नहीं भूले कि भविष्य में देखेंगे कि क्या करना है, क्योंकि अभी लंबा रास्ता पड़ा है।
from State News in Hindi, राज्य समाचार, राज्य की ख़बरें, State News Today, Latest State News, State News Headlines - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/80ydkj4
https://ift.tt/WmSMHro
No comments