जयपुर: रक्तदान के प्रति लोग काफी जागरूक हैं और आए दिन लगने शिविरों में बढ़ चढ़ कर रक्तदान करते हैं लेकिन देहदान के प्रति बहुत कम लोग आगे आते...
जयपुर: रक्तदान के प्रति लोग काफी जागरूक हैं और आए दिन लगने शिविरों में बढ़ चढ़ कर रक्तदान करते हैं लेकिन देहदान के प्रति बहुत कम लोग आगे आते हैं। कई संगठनों द्वारा अभियान चलाकर लोगों को देहदान के लिए प्रेरित किया जाता है लेकिन धार्मिक मान्यताओं के चलते अधिकतर लोग देहदान के लिए आगे नहीं आते हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मंत्रिमंडल में शामिल महिला मंत्री अपने जन्मदिन के मौके पर बड़ा ऐलान किया। 28 जून को केबिनेट मंत्री ममता भूपेश का 50वां जन्मदिन था। उन्होने दौसा में अपना जन्मदिन मनाया। इस दौरान ममता भूपेश ने देहदान का ऐलान किया। मंत्री के इस ऐलान की हर कोई तारीफ कर रहा है।
from State News in Hindi, राज्य समाचार, राज्य की ख़बरें, State News Today, Latest State News, State News Headlines - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/H1Ame8U
https://ift.tt/vpiJC9G
No comments