दौसा: 'राम राम सा' कहते ही दिलो-दिमाग पर किसान नेता राजेश पायलट का चित्रण सामने आता है। भले ही किसान नेता राजेश पायलट इस दुनिया में ...
दौसा: 'राम राम सा' कहते ही दिलो-दिमाग पर किसान नेता राजेश पायलट का चित्रण सामने आता है। भले ही किसान नेता राजेश पायलट इस दुनिया में अभी नहीं है। लेकिन आज भी उनकी ओर से कहा जाने वाला 'राम राम सा' शब्द लोगों के कानों में गूंजता है। 23 वर्ष पूर्व राजेश पायलट की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। तब वह भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री थे । दौसा के सिकराय और बांदीकुई क्षेत्र के कुछ कार्यक्रमों में भाग लेकर जयपुर एयरपोर्ट जा रहे थे। यहां से वे हवाई जहाज के माध्यम से दिल्ली जाते लेकिन उससे पहले ही दौसा के भंडाना के समीप सड़क हादसे में केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट की मौत हो गई। जैसे ही पायलट के हादसे की सूचना लोगों को लगी। तो पूरे देश में शोक की लहर छा गई।
from State News in Hindi, राज्य समाचार, राज्य की ख़बरें, State News Today, Latest State News, State News Headlines - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/wHWUdSz
https://ift.tt/x3Kkh4g
No comments