जयपुर : राजस्थान की दो आईएएस बहनों की जोड़ी हमेशा चर्चा में रहती है। हम बात कर रहे हैं टीना डाबी (Tina Dabi) और रिया डाबी (Ria Dabi) की। ताज...
जयपुर : राजस्थान की दो आईएएस बहनों की जोड़ी हमेशा चर्चा में रहती है। हम बात कर रहे हैं टीना डाबी (Tina Dabi) और रिया डाबी (Ria Dabi) की। ताजा मामला रिया डाबी की शादी से जुड़ा है। बताया जा रहा है रिया डाबी ने अप्रैल के महीने में गुपचुप तरीके से IPS मनीष कुमार (Manish kumar) के साथ कोर्ट मैरिज (Court marriage) कर ली है। अप्रैल के महीने में रिया की ओर से शादी किए जाने के बाद उनका टीना डाबी के साथ एक और खास कनेक्शन जुड़ गया है। दरअसल अप्रैल वो कॉमन महीना है, जिसमें दोनों बहनों की अब हर साल मैरिज एनिवर्सरी (Marriage anniversary of IAS Tina dabi and Ria Dabi) आएगी।
from State News in Hindi, राज्य समाचार, राज्य की ख़बरें, State News Today, Latest State News, State News Headlines - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/wXPjnAW
https://ift.tt/NhLQcwq
No comments