Family Politics- परिवार जब बड़ा होता है तो झगड़े स्वाभाविक हैं। महाराष्ट्र में यही हुआ। शरद पवार के परिवार के कई सदस्य राजनीति में हैं। राजन...
Family Politics- परिवार जब बड़ा होता है तो झगड़े स्वाभाविक हैं। महाराष्ट्र में यही हुआ। शरद पवार के परिवार के कई सदस्य राजनीति में हैं। राजनीति में आगे बढ़ने का सीधा फंडा है- कोई अपना सगा नहीं। एनसीपी में शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने बगावत कर दी और बीजेपी के साथ सट कर राजनीतिक लाभ उठा लिया। मुलायम सिंह यादव परिवार के झगड़े भी जगजाहिर हैं। रुतबे के लिए बाप-बेटे में और चाचा-भतीजे में लड़ाई हो गई थी।
from State News in Hindi, राज्य समाचार, राज्य की ख़बरें, State News Today, Latest State News, State News Headlines - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/PNRKrLG
https://ift.tt/0Uqo2d6
No comments