विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों की जीत और हार का फैसला युवा मतदाता ही करने वाले हैं। जिले में 03 नवंबर को होनेवाले मतदान में करीब 24 लाख 41...

विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों की जीत और हार का फैसला युवा मतदाता ही करने वाले हैं। जिले में 03 नवंबर को होनेवाले मतदान में करीब 24 लाख 41 हजार 694 मतदाता अपने वोट का प्रयोग करेंगे। इसमें पुरुष मतदाता 12 लाख 76 हजार 836 और महिला 11 लाख 64 हजार 769 के साथ-साथ अन्य 89 हैं। इसमें युवा मतदाताओं की संख्या करीब 5 लाख 9 हजार 938 है। ये ही मतदाता बूथों पर सबसे अधिक सक्रिय भी नजर आते हैं। अगर युवाओं की संख्या पर गौर करें तो यह भी इस चुनाव में निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं। मालूम हो कि 30 से 39 वर्ष के बीच 7 लाख 63 हजार 141 मतदाताओं की संख्या है। इनके बाद युवाओं का ही स्थान है। जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि पहली बार 19 हजार 648 नौजवान मतदान के अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे। 18 से 19 साल के आयु वाले इतने नागरिकों को मतदाता सूची में शामिल किया गया है। 20 से 29 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 4 लाख 90 हजार 290 है। वहीं 30 से 39 में 7 लाख 63 हजार 141 मतदाता प्रत्याशियों के जीत हार में अपनी भूमिका निभाएंगे। 40 से 49 की उम्र के मतदाताओं की संख्या 4 लाख् 92 हजार 153 है। इसी तरह से 50 से 59 उम्र के बीच 3 लाख् 10 हजार 790, 60 से 69 उम्र के बीच 1 लाख 97 हजार 727, 70 से 79 उम्र के बीच 1 लाख 2 हजार 730 और 80 से उपर 41 हजार 657 मतदाताओं की संख्या है।
विधानसभावार मतदाताओं की संख्या: जिले के आठों विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं की संख्या निम्न प्रकार से है। इसमें सीवान सदर में 3 लाख 8 हजार 547, जीरादेई 2 लाख 76 हजार 227, दरौली 3 लाख 16 हजार 387, रघुनाथपुर 2 लाख 94 हजार 982, दरौंदा 3 लाख 16 हजार 701, बड़हरिया 3 लाख 898, गोरेयाकोठी 3 लाख 27 हजार 76 और महाराजगंज 3 लाख 876 है। इसमें अन्य मतदाताओं की संख्या 89 भी है। उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि हर स्तर पर चुनाव को लेकर तैयारियां चल रही है।
निजी स्कूल संचालक चुनाव में नहीं देंगे गाड़ी तो रजिस्ट्रेशन होगा रद्द
विधानसभा चुनाव के दौरान अगर कोई भी प्राइवेट स्कूल संचालक गाड़ी देने से आनाकानी करेगा तो उनका रजिस्ट्रेशन रद्द होगा। इसके आलावा कानूनी भी कार्रवाई जिला प्रशासन के माध्यम से की जाएगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी माधव कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव के दौरान इस बार 5 हजार 980 वाहनों की आवश्यकता पड़ेगी। इसके लिए अभी भी आकलन किय जा रहा है। कुछ वाहनों की संख्या बढ़ भी सकती है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिया है कि कोविड-19 को लेकर एक तरफ विद्यालय बंद है तो स्कूल संचालक हर हाल में अपना वाहन देंगे। अर्द्धसैनिक बल के लिए 450, पोलिग पार्टी के लिए 1700, पेट्रोलिंग पार्टी के लिए 1500, सेक्टर मजिस्ट्रेट के लिए 316, इवीएम स्क्वाड के लिए 50 वाहनों की जरूरत पड़ेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33e3W8h
https://ift.tt/3n2Svbh
No comments