गांवों में अब चुनाव पाठशाला लगाकर वोटरों को लोकतंत्र का पाठ पढ़ाया जाएगा। स्कूलों में निर्वाचन साक्षरता क्लब भी बनाया जाएगा। क्लब में शामिल...

गांवों में अब चुनाव पाठशाला लगाकर वोटरों को लोकतंत्र का पाठ पढ़ाया जाएगा। स्कूलों में निर्वाचन साक्षरता क्लब भी बनाया जाएगा। क्लब में शामिल शिक्षक और विद्यार्थी व आसपास के वोटरों को मतदान से जुड़ी सभी प्रक्रिया बताएंगे और वोटरों को वोट डालने के लिए प्रेरित करेंगे। इस संबंध में मंगलवार को सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय में डीईओ जगतपति चौधरी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले के सभी प्रखंडों के बीईओ मौजूद थे। मौके पर डीईओ ने कहा कि पहली बार लंबे समय के बाद एक प्रखंड को छोड़ सभी प्रखंडों के बीईओ जिले में मौजूद हैं। उम्मीद है कि आने वाले समय में शिक्षा कार्य को गति मिलेगी।
डीईओ ने कहा कि आने वाले समय में लोकतंत्र का पर्व चुनाव है। जिसमें शिक्षा विभाग को महती भूमिका निभाना है। उन्होंने कहा कि स्कूल के एचएम अपने-अपने विद्यालय में चुनाव पाठशाला शुरू करेंगे। खासकर जब एमडीएम लेने छात्रों के अभिभावक अाएंगे, तो अनाज देने के साथ-साथ मतदान के लिए न केवल प्रेरित करेंगे बल्कि जन जागरूकता पर भी चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि सिमलतुल्ला स्कूल में प्रवेश के लिए फार्म भरने का काम शुरू हाे रहा है। शिक्षक ज्यादा से ज्यादा छात्रों को इसके लिए प्रेरित करेंगे।
एक माह के अंदर बिजली कनेक्शन नहीं लेने वाले स्कूलों को अनुदान से किया जाएगा वंचित
एसएसए के डीपीओ गिरीश कुमार ने कहा कि बिजली का कनेक्शन आज सभी गांव में हो चुका है। बावजूद कई विद्यालय में विद्युत कनेक्शन नहीं है। उन्होंने कहा कि एक माह के भीतर जो स्कूल कनेक्शन नहीं लेंगे, वहां सभी विकास योजनाओं को रोक दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसे कंपोजिट ग्रांड से यह लेना है। वहीं उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों को रंग-रोगन की राशि मिल गई है। समय पर रंग-रोगन करा लें। विद्यालय बंद के दौरान सभी बीईओ लंबित कार्यों को पूरा करें ताकि चुनाव कार्य संपन्न होने के बाद शिक्षण कार्य में तेजी आ सके। उन्होंने कहा कि सभी बीईओ नियमित रूप से विद्यालय का निरीक्षण करें, खासकर विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करें। मौके पर माध्यमिक के डीपीओ नारद प्रसाद द्विवेदी, एमडीएम के डीपीओ शिवशंकर मिस्त्री व स्थापना के डीपीओ केएन सादा सहित अन्य भी मौजूद थे।
31 अक्टूबर को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन
मधेपुरा | बीपी मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय मधेपुरा एनएसएस इकाई द्वारा 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता के आयोजक असैनिक अभियंत्रण विभाग के सहायक प्राध्यापक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक विनोद कुमार और कंप्यूटर साइंस विभाग के सहायक प्राध्यापक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक रमेश कुमार ने बताया कि यह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता किसी अन्य प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता से भिन्न व अनोखी है। क्योंकि यह केवल एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता नहीं बल्कि अपने राष्ट्र को वर्तमान विकट परिस्थिति में सहयोग करने का एक सूक्ष्म सम्मिलित प्रयास भी है। जहां पंजीकरण शुल्क के माध्यम से एकत्र की गई राशि का 75% हिस्सा काेविड-19 महामारी, बाढ़ एवं अन्य प्रकार की आपदाओं से लड़ने में मदद करने के लिए पीएम केयर फंड में दान की जाएगी। दोनों ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेकर छात्र न केवल अपना ज्ञान बढ़ाएंगे और महापुरुषों को जानेंगे बल्कि राष्ट्र सेवा एवं महामारी व बाढ़ से पीड़ित राष्ट्र की जनता के प्रति अपनी सच्ची श्रद्धा व सहयोग का प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को 26 जनवरी 2021 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय उत्सव पर महाविद्यालय आमंत्रित कर सम्मानित किया जाएगा। यह प्रतियोगिता ऑनलाइन माध्यम से होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ieifhe
https://ift.tt/30jq6UR
No comments