प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिले के मोतीपुर स्थित चीनी मिल के मैदान में दोपहर 1 बजे चुनावी सभा के लिए पहुंचेंगे। उनके साथ मंच पर आधा दर्जन प्...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिले के मोतीपुर स्थित चीनी मिल के मैदान में दोपहर 1 बजे चुनावी सभा के लिए पहुंचेंगे। उनके साथ मंच पर आधा दर्जन प्रमुख नेता के साथ जिले के सभी 11 विस क्षेत्रों के एनडीए प्रत्याशी उपस्थित रहेंगे। साथ ही मुजफ्फरपुर के अलावा सीतामढ़ी, शिवहर व वैशाली जिले में 128 स्थानों पर एलईडी के माध्यम से पीएम की रैली का सीधा प्रसारण किया जाएगा।
ये जानकारी मंगलवार को भाजपा जिला कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री सह सांसद हरीश द्विवेदी ने दी। रैली स्थल पर प्रशासन ने 50 हजार लोगों के आने की अनुमति दी है। इससे अधिक लोग पहुंचेंगे तो मैदान के बाहर ही सोशल डिस्टेंसिंग बना कर प्रधानमंत्री की बातों को सुनना होगा।
रैली के राष्ट्रीय प्रभारी व ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. के लक्ष्मण ने कहा कि प्रधानमंत्री के मंच पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, सांसद ललन सिंह व स्थानीय सांसद उपस्थित रहेंगे। मौके पर प्रदेश प्रवक्ता अखिलेश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार, जिला प्रवक्ता प्रभात कुमार भी उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3e0UbOk
https://ift.tt/2HwF4Re
No comments