Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

पीएम की सभा को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम, मैदान में बम निराेधी 3 दस्ते तैनात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बुधवार को माेतीपुर में निर्धारित सभा को लेकर हेलीपैड व आसपास सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। कार्यक्रम स्...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बुधवार को माेतीपुर में निर्धारित सभा को लेकर हेलीपैड व आसपास सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। कार्यक्रम स्थल पर बैग, झोला, माचिस, लाइटर व ज्वलनशील पदार्थ लेकर आने पर रोक के साथ होटल, सराय आदि की जांच की जा रही है।

सभा स्थल पर सबकी स्क्रीनिंग व वहां पहुंचनेवाले सभी मार्गाें पर वाहनों की जांच हाेगी। पीएम से शिष्टाचारपूर्वक मिलनेवाले वीआईपी की भी जांच की जाएगी। मीडियाकर्मियों समेत बिजली उपकरण व साउंड सिस्टम वालाें को पास उपलब्ध कराया जाएगा।

सभा स्थल के मुख्य द्वार पर नियंत्रण कक्ष बना है। मोतीपुर के पंचरुखी स्थित चीनी मिल परिसर, सभा स्थल व नियंत्रण कक्ष के नजदीक एक-एक बम निरोधी दस्ते को तैनात किया गया है। मंच व सभा स्थल को 4 हिस्साें में बांट कर दंडाधिकारी व पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। वीआईपी के वाहनों की पार्किंग अलग हाेगी। इसके अलावा 54 जगह दंडाधिकारी-पुलिस बलों की तैनाती रहेगी। इसके अलावा नियंत्रण कक्ष में 17 अधिकारी रिजर्व में रहेंगे।

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री दरभंगा से माेतीपुर चीनी मिल स्थित सभा स्थल पर 12:30 बजे आएंगे और यहां से 1:30 बजे पटना लौट जाएंगे। पीएम मोदी पर अभी पाकिस्तानी-कश्मीरी व अन्य आतंकवादी संगठनाें, राष्ट्रविरोधी तत्वाें व नक्सलियाें से खतरे की आशंका जताई गई है। इसके मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था काे लेकर डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने एसएसपी जयंत कांत के साथ मंगलवार काे सभास्थल व वहां पहुंचनेवाले रूटाें का स्वयं जायजा लिया। उन्हाेंने सुरक्षा काे लेकर अधिकारियों को उपराेक्त निर्देश दिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Extensive security arrangements for PM's meeting, 3 anti-bomb squad deployed in the ground


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ovfXi5
https://ift.tt/2G2NKhc

No comments