प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बुधवार को माेतीपुर में निर्धारित सभा को लेकर हेलीपैड व आसपास सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। कार्यक्रम स्...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बुधवार को माेतीपुर में निर्धारित सभा को लेकर हेलीपैड व आसपास सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। कार्यक्रम स्थल पर बैग, झोला, माचिस, लाइटर व ज्वलनशील पदार्थ लेकर आने पर रोक के साथ होटल, सराय आदि की जांच की जा रही है।
सभा स्थल पर सबकी स्क्रीनिंग व वहां पहुंचनेवाले सभी मार्गाें पर वाहनों की जांच हाेगी। पीएम से शिष्टाचारपूर्वक मिलनेवाले वीआईपी की भी जांच की जाएगी। मीडियाकर्मियों समेत बिजली उपकरण व साउंड सिस्टम वालाें को पास उपलब्ध कराया जाएगा।
सभा स्थल के मुख्य द्वार पर नियंत्रण कक्ष बना है। मोतीपुर के पंचरुखी स्थित चीनी मिल परिसर, सभा स्थल व नियंत्रण कक्ष के नजदीक एक-एक बम निरोधी दस्ते को तैनात किया गया है। मंच व सभा स्थल को 4 हिस्साें में बांट कर दंडाधिकारी व पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। वीआईपी के वाहनों की पार्किंग अलग हाेगी। इसके अलावा 54 जगह दंडाधिकारी-पुलिस बलों की तैनाती रहेगी। इसके अलावा नियंत्रण कक्ष में 17 अधिकारी रिजर्व में रहेंगे।
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री दरभंगा से माेतीपुर चीनी मिल स्थित सभा स्थल पर 12:30 बजे आएंगे और यहां से 1:30 बजे पटना लौट जाएंगे। पीएम मोदी पर अभी पाकिस्तानी-कश्मीरी व अन्य आतंकवादी संगठनाें, राष्ट्रविरोधी तत्वाें व नक्सलियाें से खतरे की आशंका जताई गई है। इसके मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था काे लेकर डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने एसएसपी जयंत कांत के साथ मंगलवार काे सभास्थल व वहां पहुंचनेवाले रूटाें का स्वयं जायजा लिया। उन्हाेंने सुरक्षा काे लेकर अधिकारियों को उपराेक्त निर्देश दिए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ovfXi5
https://ift.tt/2G2NKhc
No comments