लोक जनशक्ति पार्टी की ओर से राम कृष्ण उच्च विद्यालय में मंगलवार को चुनावी सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए लोजपा के राष्ट्रीय...
लोक जनशक्ति पार्टी की ओर से राम कृष्ण उच्च विद्यालय में मंगलवार को चुनावी सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि सीएम ने पीएम से कहा कि पूरे बिहार में शराब बंद है, जबकि हकीकत है कि सभी जगहाें पर आसानी से उपलब्ध है।
सात निश्चय योजना में नल से पानी नहीं निकल रहा, जबकि सीएम इसे सफल बताते हैं। अन्य प्रदेशों में कारखाने लग सकते हैं तो सीएम ने 15 साल के अंदर बिहार में क्यों नहीं लगवाया। राज्य में भाई-भाई में बीज बोकर लड़ाने का काम कर रहे हैं। दलित से महादलित, पिछड़ा से अत्यंत पिछड़ा बनाना आपस में लड़ाने जैसा है। बिहार में तीन साल के बदले में पांच साल में छात्रों को डिग्रियां दी जाती है। जब तक रोजगार पैदा नहीं होगा, बिहार की तरक्की नहीं होगी। पूरे बिहार में परिवर्तन की लहर है, 10 नवंबर को उन्हें पता चल जाएगा।
उन्होंने उपस्थित लोगों से लोजपा प्रत्याशी अजय कुमार का पक्ष मजबूत करने की अपील की। शराबबंदी, सात निश्चय की जांच कराऊंगा। लोजपा प्रत्याशी अजय कुमार ने क्षेत्र में अमन, चैन व खुशहाली, प्रखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार सहित अन्य समस्याओं के समाधान के लिए लोगों से आशीर्वाद मांगा। सभा को सांसद वीणा देवी, उप प्रमुख रंजन सिंह, रामसेवक तुविद, ललन कुशवाहा, शैलेंद्र कुमार, वीरेंद्र कुमार, इंदल सहनी, सकलदेव प्रसाद, रामप्रीत राम, लालबाबू प्रसाद, सुधीर सिंह आदि ने संबाेधित किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jAdIX5
https://ift.tt/34zzeas
No comments