Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

सीबीआई काे चार्जशीट दायर करने काे 2 माह का मिला अंतिम समय

नवरूणा कांड में सुप्रीम काेर्ट ने सीबीआई काे जांच पूरी कर चार्जशीट दायर करने के लिए दाे माह अतिरिक्त समय दे दिया है। अब 27 दिसंबर तक सीबीआई...

नवरूणा कांड में सुप्रीम काेर्ट ने सीबीआई काे जांच पूरी कर चार्जशीट दायर करने के लिए दाे माह अतिरिक्त समय दे दिया है। अब 27 दिसंबर तक सीबीआई मामले में चार्जशीट दायर करने से लेकर तमाम कार्रवाई काे पूरी करेगी।

सितंबर में सीबीआई ने सुप्रीम काेर्ट में समय विस्तार के लिए अर्जी दाखिल की थी। तब सीबीआई ने काेर्ट काे बताया था कि तमाम सबूत व साक्ष्याें का विश्लेषण कर कार्रवाई पूरी करने में दाे माह का समय लगेगा, इसलिए समय विस्तार दिया जाएगा।

सीबीआई की अर्जी पर जस्टिस एएम खानविलकर, जस्टिस दिनेश महेश्वरी और जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच ने सुनवाई की। बता दें कि इससे पहले सीबीआई कह चुकी है कि नवरूणा कांड में ब्यूराेक्रेट्स जांच के दायरे में है। तत्कालीन थानेदार, पुलिस आईओ और कई दाराेगा से भी सीबीआई पूछताछ कर चुकी है। भू-माफिया, सफेदपाेश और पदाधिकारियाें के गठजाेड़ में इस कांड काे अंजाम देने का आराेप लगाते हुए नवरूणा के पिता अतुल्य चक्रवर्ती 17 लाेगाें के खिलाफ सीबीआई अधिकारियाें काे आवेदन दिया था।

ये है मामला

  • 18/19 सितंबर 2012 की रात जवाहरलाल राेड स्थित घर से हुआ था अपहरण।
  • 26 नवंबर 2012 काे नवरूणा के घर के सामने नाले में एक कंकाल मिला।
  • 12 जनवरी 2013 काे सीआईडी काे केस साैंपा गया, लेकिन कार्रवाई नहीं।
  • 14 फरवरी 2014 काे सीबीआई ने केस अपने अधीन लिया।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3e4yv4c
https://ift.tt/2GalwRW

No comments