एसकेएमसीएच में मंगलवार को दाेपहर करीब एक बजे एमसीएच भवन के ओटी कक्ष में नर्सिंग स्टाफ से एनेस्थीसिया के डॉक्टर ने हाथापाई की। इससे आक्रोशित...

एसकेएमसीएच में मंगलवार को दाेपहर करीब एक बजे एमसीएच भवन के ओटी कक्ष में नर्सिंग स्टाफ से एनेस्थीसिया के डॉक्टर ने हाथापाई की। इससे आक्रोशित नर्सिंग स्टाफ ने तीन घंटे काम ठप रखा। इस दाैरान तीन मरीज ओटी टेबल पर लेटे थे। वहीं, आक्रोश को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों ने डॉक्टर को विभागाध्यक्ष के कमरे में बंद कर दिया था।
घटना की सूचना पर प्रभारी अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार शाही पहुंचे, लेकिन नर्सिंग स्टाफ के कड़े तेवर के बीच वह खामोश हाे गए। बाद में डॉक्टर का रजिस्ट्रेशन कैंसिल करने की जिद पर अडिग नर्सिंग स्टाफ से उन्हाेंने बात की। इस बीच डॉ. रूपम कुमारी और नर्सिंग स्टाफ सरोज कुमारी को बुलाया गया और बंद कमरे में डॉक्टर ने माफी मांगी। हालांकि, नर्सिंग स्टाफ ने इसे लेकर फिर हंगामा किया।
बाद में प्रभारी अधीक्षक ने स्टाफ के बीच डॉक्टर से माफी मंगवाई, तब मामला शांत हुआ और काम शुरू हुआ। दरअसल, एमसीएच भवन के ओटी में तीन मरीजों का सिजेरियन ऑपरेशन होना था। मरीजाें को ओटी में शिफ्ट करने के बाद टेबल पर मरीज को कैनुला लगाने के लिए डॉक्टर ने नर्स सरोज कुमारी काे कहा। कैनुला लगाने के बाद नर्स लिकोप्लास्ट लेकर नहीं आई थी।
इसे लेकर डाॅक्टर ने नर्सिंग स्टाफ काे काम नहीं आने का आरोप लगाते हुए पिटाई की। इसके बाद सराेज ओटी से निकलकर सहकर्मियों को जानकारी दी। इससे आक्रोशित नर्सिंग स्टाफ ने काम बंद कर हड़ताल की घोषणा कर दी। इधर, नर्सिंग यूनियन की अनुप्रिया ने घटना की निंदा करते हुए दोषी डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TBXFgN
https://ift.tt/2TxvmjD
No comments