Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

अंतिम तिथि से एक दिन पहले जारी की वोकेशनल कोर्स के लिए नामांकन की सूची, 137 छात्र रहे वंचित

वोकेशनल कोर्स में दाखिले को लेकर पूर्णिया विश्वविद्यालय की बड़ी लापरवाही सामने आई है। विश्वविद्यालय ने तीन वोकेशनल कोर्स बीसीए (सेमेस्टर), ब...

वोकेशनल कोर्स में दाखिले को लेकर पूर्णिया विश्वविद्यालय की बड़ी लापरवाही सामने आई है। विश्वविद्यालय ने तीन वोकेशनल कोर्स बीसीए (सेमेस्टर), बीसीए ऑनर्स और बीबीए में दाखिले के लिए 180 छात्रों की सूची 21 अक्टूबर को जारी की, जबकि 22 अक्टूबर दाखिले की अंतिम तिथि थी। इस कारण तीनों कोर्सों में केवल 43 छात्र ही दाखिला ले पाए और 137 छात्र दाखिले से वंचित हो गए। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय में नौ अक्टूबर से ही दाखिला हो रहा है।
बीसीए फैकल्टी के उत्तम कुमार घोष ने बताया कि बीसीए (सेमेस्टर) में 60 सीट के विरुद्ध विवि ने 49 छात्रों का लिस्ट कॉलेज भेजा है। इसमें 25 छात्रों का नामांकन हुआ है। बीसीए ऑनर्स में 60 सीट के विरुद्ध 48 छात्रों का लिस्ट भेजा गया है। इसमें सात छात्रों का ही नामांकन हुआ है।

बीबीए के 60 सीट के विरुद्ध 42 छात्रों का लिस्ट जारी किया गया है। इसमें 11 छात्रों ने नामांकन लिया है। इधर, छात्रों ने बताया कि जब व्यवस्था ऑनलाइन है तो फिर हमलोगों को बार-बार विश्वविद्यालय का चक्कर क्यों लगवाया जाता है। लिस्ट भी नामांकन तिथि जारी होने के कई सप्ताह बाद जारी किया जाता है।

पूर्णिया कॉलेज के विभिन्न विषयों में 509 सीटों पर विद्यार्थियों का नामांकन होना बाकी
पूर्णिया कॉलेज में डिग्री सत्र 2020-21 में नामांकन की प्रक्रिया अक्टूबर से शुरू हो गई थी। आर्ट्स में अब भी 268 सीट खाली है। आर्ट्स में जहां 1479 सीट हैं, इसमें विवि ने 1342 छात्रों का लिस्ट जारी किया था। इसमें से 1211 छात्रों ने नामांकन लिया है। साइंस में 740 सीट है। इसमें 711 छात्रों का लिस्ट जारी किया गया है।

इसमें 633 छात्रों ने नामांकन लिया है। कॉमर्स में 740 सीट के लिए 606 छात्रों ने नामांकन लिया है। कॉमर्स में अब भी 134 छात्रों का नामांकन होना बाकी है। कॉलेज में साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स में कुल मिलाकर 509 सीटों पर नामांकन बाकी है।
छात्रों की परेशानी को देखते हुए 31 अक्टूबर तक बढ़ाई गई तिथि
छात्रों की परेशानी को देखते हुए नामांकन की तिथि 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। कोरोना के कारण विश्वविद्यालय में क्लेरिकल स्टाफ के एक तिहाई कर्चमारी और 50 प्रतिशत विवि अधिकारी के साथ काम करना पड़ रहा है। अगर गड़बड़ी हुई है तो इसकी जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। किसी भी छात्र के साथ अन्याय नहीं होगा। - प्रो. आरएन यादव, कुलपति।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
List of enrollment for vocational course released one day before the last date, 137 students remain deprived


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jo7XeY
https://ift.tt/2Hte44F

No comments