Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

बाइक सवार 3 युवकों को ट्रैक्टर ने बाइक में मारी ठोकर, एक की मौत

नरपतगंज प्रखंड से सटे सीमावर्ती अररिया सुपौल सीमा के भीमपुर थाना के समीप गुरुवार की संध्या एक बाइक पर सवार तीन युवकों को अनियंत्रित ट्रैक्ट...

नरपतगंज प्रखंड से सटे सीमावर्ती अररिया सुपौल सीमा के भीमपुर थाना के समीप गुरुवार की संध्या एक बाइक पर सवार तीन युवकों को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने रौंद डाला। जिसमें बाइक पर सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। युवक सुपौल जिला के राघोपुर प्रखंड के राम बिसनपुर निवासी 26 वर्षीय नीतीश कुमार यादव बताया जाता है।

वहीं घटना में बुरी तरह जख्मी 23 वर्षीय नीतीश कुमार गुप्ता पिता वीरचंद्र गुप्ता तथा 22 वर्षिय जीबछ कुमार दास शामिल है। जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार तीन दोस्त राघोपुर से भीमपुर थाना के पास अपने किसी दोस्त के घर मकान के छत ढलाई कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे। भीमपुर से महज एक किलोमीटर पहले विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रैक्टर तीनों को टक्कर मारते हुए भाग निकला।

तीनों युवक बेसुध फोरलेन पर पड़े रहे। इसी दौरान नरपतगंज के कुछ युवक वहां से गुजर रहे थे। एक टेंपो पर तीनों को लाकर नरपतगंज सीएचसी पहुंचाया। जहां नीतीश कुमार यादव को मृत घोषित कर दिया गया। अन्य दोनों युवकों की हालत गंभीर बताते हुए नरपतगंज से फारबिसगंज रेफर कर दिया है। घटना की सूचना पर तीनों के परिजन नरपतगंज अस्पताल पहुंचे। जहां बच्चों की हालत देखकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
डॉक्टरों पर प्राथमिक उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए लोगों ने जमकर किया हंगामा
बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचकर डॉक्टरों की लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा मचाया। सभी का कहना था कि करीब एक घंटे से ज्यादा समय तीनों युवक आए हुए हैं लेकिन उनका प्राथमिक उपचार तक नहीं हुआ है नरपतगंज अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था चरमराई हुई है।

यहां पर डॉक्टर तक मौजूद नहीं रहते है कुछ देर बाद आयुष चिकित्सक डॉक्टर दिनेश शाह ने नीतीश यादव को मृत घोषित कर दिया तथा दो को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। परिजनों का आरोप है कि एक घंटे तक घायल युवकों को तारपते रहने के बाद चिकित्सक पीएचसी पहुंचे तथा रेफर के बाद आधे घंटे तक घायलों के परिजन एम्बुलेंस और निजी वाहनों के लिए भटकते रहे। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से निजी एम्बुलेंस के माध्यम से बेहतर इलाज के लिए फारबिसगंज ले जाया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31uCfqo
https://ift.tt/3kmuM41

No comments