महागठबंधन के प्रमुख घटक कांग्रेस ने साझा घोषणा-पत्र से इतर बदलाव पत्र 2020 में कई नए वादे किए है। इनमें बिहार में मद्य निषेध कानून की समीक्...
महागठबंधन के प्रमुख घटक कांग्रेस ने साझा घोषणा-पत्र से इतर बदलाव पत्र 2020 में कई नए वादे किए है। इनमें बिहार में मद्य निषेध कानून की समीक्षा भी शामिल है। कांग्रेस ने रोजगार आयोग गठन, नौकरी मिलने तक बेरोजगारों को हर माह 1500 रुपए भत्ता और छत्तीसगढ की तर्ज पर किसानों के कर्ज माफ करने, महिला किसानों को केसीसी लोन के बयाज में 1% छूट देने और सरकार बनने पर सदन की पहली बैठक में तीन केन्द्रीय कानूनों को निरस्त करने की बात कही है।
घोषणा-पत्र सार्वजनिक करते हुए राज बब्बर ने कहा कि कहा अगर नीतीश सरकार चाहती तो तत्काल कम से कम 4.5 लाख युवाओं को रोजगार दे सकती थी। रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि बिहार में पानी का अधिकार (राइट टू ड्रिकिंग वाटर) लागू होगा। इधर, लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बुधवार को विजन डॉक्यूमेंट “बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ जारी किया।
पार्टी के वादों में राज्य के सभी संविदाकर्मियों को नियमित करने, माता सीता का भव्य मंदिर बनाने, छात्रों के लिए कोचिंग सिटी, उद्योग के लिए स्पेशल इकॉनोमिक जोन, पटना में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन, सरकारी विभागों में खाली पदों को भरने, होमगार्ड की नौकरी को स्थाई करने समेत तमाम वादे 28 पन्नों के विजन डॉक्युमेंट में किए हैं।
डॉक्युमेंट सार्वजनिक करते हुए पासवान ने कहा कि अगर गलती से भी नीतीश कुमार जीतते हैं तो बिहार हार जाएगा। मुजफ्फरपुर में इस मौके पर कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा, पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह धीरज, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद मुकुल, राजद के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. एकबाल मो. शमी आदि मौजूद थे।
कांग्रेस के महत्वपूर्ण वादे: महिलाओं के नाम रजिस्ट्री पर 2% छूट, दलित बच्ची को स्कॉलरशिप
- केजी से पीजी तक पढ़ने वाली बच्चियों को मुफ्त शिक्षा, महिलाओं के नाम जमीन-मकान रजिस्ट्री पर 2% छूट
- स्वास्थ्य का अधिकार कानून लागू होगा, सरकारी परीक्षा का आवेदन शुल्क खत्म होगा
- युवा उद्यमियों को 24 महीने के लिए 10 करमुक्त सहायता, राज्य के लोगों को 75%रोजगार देने वाले उद्यमियों को टैक्स में छूट
- राजीव गांधी रोजगार मित्र योजना, क्षेत्रवार उद्योग खुलेंगे
- दलित बच्ची को तकनीकी शिक्षा के लिए 80% स्कॉलरशिप
- 4.5 लाख रिक्त पद 18 महीने में भरेंगे, बनेगा रोजगार आयोग
- पुलिसकर्मियों को सप्ताह में 1 दिन का अवकाश मिलेगा
- महिला उत्पीड़न रोकने के लिए हर जिले में वन स्टॉप कॉल सेंटर
- उच्च शिक्षण संस्थानों में बच्चियों के लिए 35% सीटें रिजर्व
- ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन मुफ्त, डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद वृद्ध सम्मान योजना
- भूमिहीनों को देंगे आवास
- होनहार बेटियों को मुफ्त में स्कूटी
लोजपा के महत्वपूर्ण वादे: छात्रों के लिए कोचिंग सिटी, हर जिले में सिमुलतला जैसा स्कूल
- राज्य में अफसरशाही खत्म करेगा, बिहार फर्स्ट- बिहारी फर्स्ट
- सात निश्चय हुए भ्रष्टाचार की जांच होगी, दोषी जेल जाएंगे
- सीता रसोई के तहत हर प्रखंड में मिलेगा 10 रुपए में भोजन
- छात्रों के लिए कोचिंग सिटी, हर जिले में सिमुलतला जैसा स्कूल
- राज्य में बनेगी फिल्म सिटी, पटना में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम
- राज्य में स्पेशल इकॉनोमिक जोन बनेगा, आईटी पार्क खुलेंगे
- तय सीमा में प्रोजेक्ट पास न करने वाले अफसर पर केस होगा
- हर निजी अस्पताल में कमजोर वर्ग को 10% नि:शुल्क सुविधा
- सीजीएचएस की तर्ज पर राज्यकर्मियों के लिए एसजीएचएस
- राज्य में बनेगा रोजगार पोर्टल, सीधे जुड़ेंगे बेरोजगार लोग
- बाढ़-सुखाड़ से बचाव के लिए नहरों से जुड़ेंगी नदियां
- नया सर्वे होगा, किन्नर व गरीब परिवारों का बनेगा आवास
- 100 नंबर पुलिस हेल्पलाइन सुदृढ़ होगी, 10 मिनट में सहायता
पार्टियों के मुख्य वादे
- जदयू ... युवाओं को उच्च तकनीक की ट्रेनिंग; कारोबार/उद्यम की लागत का 50 फीसदी (अधिकतम 3 लाख रुपये) अनुदान। महिलाओं के लिए कारोबार/उद्यम की लागत का 50 फीसदी (अधिकतम 5 लाख रुपये) अनुदान। 5 लाख तक ब्याज मुक्त ऋण।
- भाजपा ...आत्मनिर्भर बिहार : इसके वास्ते हर स्तर पर चौतरफा उपाय, हर खेत को पानी
- राजद ...10 लाख नौकरी, आवेदन शुल्क नहीं, आवाजाही का किराया मिलेगा, समान काम, समान वेतन
- माकपा... बेरोजगारों को प्रतिमाह 5 हजार, किसानों की कर्ज माफी
- भाकपा माले... समान काम समान वेतन, आवास भूमिहीन परिवार को 10 डिसमिल जमीन
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34je2VN
https://ift.tt/2HdvSRz
No comments