केंद्रीय सैनिक बोर्ड ने शहीद सैनिकों के परिजनों की मदद के लिए एक और कदम उठाया है। जनवरी, 1999 से जनवरी 2019 के बीच शहीद हुए सैनिकों के निकट...

केंद्रीय सैनिक बोर्ड ने शहीद सैनिकों के परिजनों की मदद के लिए एक और कदम उठाया है। जनवरी, 1999 से जनवरी 2019 के बीच शहीद हुए सैनिकों के निकटतम परिजनाें को घर बनाने के लिए सीमेंट मुफ्त दिया जाएगा। इसके लिए केंद्रीय सैनिक बोर्ड ने राजस्थान के श्री सीमेंट कंपनी के साथ एक समझौता किया है।
इसके तहत 1000 वर्गफीट निर्माण के लिए 195 बैग सीमेंट, 2000 वर्गफीट के लिए 390, 3000 वर्गफीट के लिए 540 और अधिकतम 4000 वर्गफीट के लिए 720 बैग सीमेंट दिया जाएगा। सीमेंट सिर्फ ग्राउंड फ्लोर के निर्माण लिए ही दिया जाएगा। 2000 वर्गफीट तक के प्लाॅट पर 60% और 4000 वर्गफीट तक के प्लाॅट पर 65% क्षेत्र पर निर्माण करने की शर्त रखी गई है।
इस योजना का लाभ लेने के लिए शहीद सैनिक के निकटतम परिजन को जिला सैनिक बोर्ड से संपर्क कर आवश्यक कागजात जमा करना होगा, जिन्हें जांच के बाद जिला सैनिक बोर्ड सीधे सीमेंट कंपनी को भेजगा, जहां से उन्हें सीमेंट उपलब्ध कराया जाएगा।
केंद्रीय सैनिक बोर्ड ने सभी जिला सैनिक बोर्ड काे अपने क्षेत्र के जनवरी, 1999 से जनवरी, 2019 के बीच शहीद हुए सैनिकों के परिजनों से संपर्क कर इस योजना की जानकारी देने का निर्देश दिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ooseF7
https://ift.tt/31BmuxN
No comments