बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा जारी असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। हर दिन आवेदन हो रहे हैं और 2 नवं...

बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा जारी असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। हर दिन आवेदन हो रहे हैं और 2 नवंबर तक यह प्रक्रिया चलती रहेगी। इस बीच कई अभ्यर्थियों को आवेदन में परेशानी हो रही है।
इस संबंध में अभ्यर्थी शशांक कुमार झा ने बताया कि पिछले तीन दिनों से वो आवेदन का प्रयास कर रहे हैं लेकिन आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही सबकुछ पुन: शुरू हो जा रहा है। ओटीपी आने में देरी हो रही है और इन तकनीकी दिक्कतों के कारण कई अभ्यर्थी परेशान हैं। वहीं पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष मनीष यादव ने आवेदन की प्रक्रिया कम से कम 20 नवंबर तक आगे बढ़ाने की मांग की है।
मनीष का कहना है कि कई बार वेबसाइट में समस्या होने के कारण आवेदकों को परेशानी हुई है। साथ ही जिन अभ्यर्थियों को आवासीय या जाति प्रमाणपत्र बनवाने हैं, उन्हें चुनाव के वक्त विशेष परेशानी हो रही है। मनीष ने आरोप लगाया कि प्रशासनिक महकमा चुनाव में व्यस्त है और इन कार्यों के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हुई है। इसलिए आवेदन की तिथि को 20 नवंबर तक बढ़ाया जाना चाहिए। मनीष ने लिखित मांगपत्र राजभवन को भेज दिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34FLxSE
https://ift.tt/2GgIXsQ
No comments