बुधवार को अररिया के निर्वाची अधिकारी सह जिला पदाधिकारी प्रशान्त कुमार सीएच फारबिसगंज अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर नामांकन स्थल का जाएजा लेते हु...
बुधवार को अररिया के निर्वाची अधिकारी सह जिला पदाधिकारी प्रशान्त कुमार सीएच फारबिसगंज अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर नामांकन स्थल का जाएजा लेते हुए सभी आवश्यक तैयारियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में डीएम के साथ एसपी हृदयकांत भी साथ थे। जिला पदाधिकारी ने निरीक्षण के दरम्यान वैश्विक महामारी कोरोना से संबंधित ऐहतियात बरतने एवं प्रतिदिन नामांकन स्थल को सैनिटाइज करने का निर्देश दिया। उन्होंने पब्लिक एड्रेस सिस्टम को अपडेट रखने के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया।
डीएम ने परिसर स्थित बनाये गए एकल खिड़की, हेल्प डेस्क, सूचना पट्ट आदि का बारी-बारी से निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने नामांकन प्रक्रिया में सभी आवश्यक निर्धारित प्रपत्र का अवलोकन कर संबंधित कर्मियों से पूछताछ किया। निरीक्षण के दरम्यान खास बात कि डीएम ने कोरोना को लेकर हेल्प डेस्क पर लगाये गए थर्मल स्क्रीनिंग का मौजूद कर्मी से व्यवहार कराया।
जिसके बाद प्रपत्रों के संबंध में संबंधित कर्मियों से जानकारी प्राप्त किया। जिला निर्वाची अधिकारी सह डीएम ने नामांकन की तैयारी का जाएजा के दौरान अभ्यर्थियों के लिए चेक लिस्ट का अवलोकन किया। उन्होंने प्रपत्र 26 को भरते समय सावधानी बरतने की बात कहते हुए प्रपत्र के सभी कॉलम के भरे जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने नामांकन के बाद अभ्यर्थियों को दिए जाने वाले पंजी की भी जानकारी ली। निरीक्षण के क्रम में डीएम ने कोविड-19 से संबंधित सुरक्षात्मक उपाय पर चर्चा करते हुए विशेष तौर पर निर्देश दिया। उन्होंने नामांकन स्थल पर लगाये गए सीसीटीवी कैमरा आदि को भी देखा। निरीक्षण के दरम्यान मौके पर फारबिसगंज एवं नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में नामांकन से संबंधित कर्मी मौजूद थे।
डीएम और एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने बूथों का लिया जायजा
विस चुनाव को लेकर बुधवार को जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच व एसपी हृदयकांत सहित अन्य अधिकारियों ने सीमावर्ती शहर जोगबनी पहुंचकर कई बूथों का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने नगर पंचायत क्षेत्र के मतदान केन्द्र की वस्तु स्थिति की जानकारी ली। जिला अधिकारी के नेतृत्व में अधिकारियों ने मतदान केन्द्र खजुरवाड़ी विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय इंदनगर, उवि का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में विभिन्न मतदान केन्द्र में आवश्यक सुविधाओं की जायजा के साथ-साथ दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैप की व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। डीएम, एसपी सहित अधिकारी खजुरवाड़ी स्थित दलित टोला भी गए और लोगो से बातचीत किया। इस मौके पर अधिकारियों की टोली में एसडीपीओ गौतम कुमार, फारबिसगंज बीडीओ अमित आनंद, सीओ संजीव कुमार, थानाध्यक्ष अफताब अहमद, नगरपंचायत कर्मी परवेज आलम सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2FyrYSq
https://ift.tt/33W4bFf
No comments