Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

31 अक्टूबर के बाद दिल्ली के स्कूलों के खुलने के आसार कम ही हैं ? दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया ईशारा

  31 अक्टूबर के बाद दिल्ली के स्कूलों के खुलने के आसार कम ही हैं। अरविंद केजरीवाल सरकार ने कोरोना महामारी के कारण पहले से स्कूलों को 31 अक्ट...

 


31 अक्टूबर के बाद दिल्ली के स्कूलों के खुलने के आसार कम ही हैं। अरविंद केजरीवाल सरकार ने कोरोना महामारी के कारण पहले से स्कूलों को 31 अक्टूबर तक बंद रखने का फैसला किया था। लेकिन 31 अक्टूबर के बाद भी स्कूल खुलने की उम्मीद कम है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि यहां के स्कूल अभी नहीं खुलेंगे। इससे साफ है कि दिल्ली के स्कूलों में नियमति कक्षाएं नहीं लगेंगी और ऑनलाइन माध्यम से ही आगे भी पढ़ाई होगी।


मुख्यमंत्री केजरीवाल ने यह बात तब कही है, जब एक बार फिर से दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी देखी जा रही है। शुक्रवार को 34 दिन बाद राष्ट्रीय राजधानी में 4000 से अधिक मामले दर्ज हुए थे। वर्तमान में 3 लाख 48 हजार से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और करीब 6200 लोगों की इस कारण मौत हुई है।


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक अभिभावक होने के नाते कोरोना के कारण बनी स्थिति की गंभीरता को समझते हैं। इस हाल में बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर जोखिम उठाना ठीक नहीं होगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली के स्कूल अभी दोबारा नहीं खुल रहे हैं। इससे पहले दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने घोषणा की थी कि दिल्ली के स्कूल 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे। हालांकि केंद्र सरकार ने 21 सितंबर से स्कूलों को कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को बुलाने की सशर्त अनुमति दे दी थी।

No comments