(गिरिजेश कुमार) विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में भी साफ-सुथरी छवि वाले उम्मीदवारों पर आपराधिक छवि वाले प्रत्याशी भारी हैं। इस चरण में 94 सी...
(गिरिजेश कुमार) विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में भी साफ-सुथरी छवि वाले उम्मीदवारों पर आपराधिक छवि वाले प्रत्याशी भारी हैं। इस चरण में 94 सीटों के लिए चुनाव होना है। इनमें 10 प्रमुख दलों के कुल 437 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से 234 यानि 54 प्रतिशत दागी छवि वाले हैं और 203 प्रत्याशियों पर कोई भी मामला दर्ज नहीं है।
जो दागदार हैं उनमें 1 से लेकर अधिकतम 14 मुकदमे दर्ज हैं। अधिकतर संज्ञेय अपराध के आरोपी हैं। सबसे अधिक 14 मामले दानापुर से राजद उम्मीदवार रितलाल राय पर दर्ज हैं। दूसरा स्थान जदयू के मटिहानी से उम्मीदवार नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह हैं, जिन पर 13 मामले दर्ज हैं।
45 उम्मीदवारों पर हत्या, हत्या के प्रयास के आरोप
45 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनपर हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, आर्म्स एक्ट, बम विस्फोट जैसे गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। रंगदारी, मारपीट, एससीएसटी पर अत्याचार, महिला अत्याचार और बच्चों से यौनाचार के आरोप भी प्रत्याशियों पर हैं। आचार संहिता उल्लंघन, सड़क जाम, नाजायज मजमा लगाना मारपीट और गाली गलौज के आरोप भी उम्मीदवारों पर हैं। प्रत्याशियों की ओर से चुनाव आयोग को दिए गए शपथ पत्र में यह सब दर्ज है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34ksZa0
https://ift.tt/2TeTuHJ
No comments