(राहुल पराशर) विधानसभा चुनाव के पहले चरण में पटना जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में 28 अक्टूबर को मतदान होगा। इन सीटों पर 79 उम्मीदवार ह...

(राहुल पराशर) विधानसभा चुनाव के पहले चरण में पटना जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में 28 अक्टूबर को मतदान होगा। इन सीटों पर 79 उम्मीदवार हैं। सबसे अधिक उम्मीदवार पालीगंज में 25, जबकि सबसे कम मोकामा में 8 हैं। पालीगंज में सबसे अधिक उम्मीदवार हैं, तो सबसे शिक्षित भी यहीं हैं।
पहले चरण के 79 उम्मीदवारों में 21 स्नातक पास हैं। वहीं, 15 उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जिन्होंने मैट्रिक भी पास नहीं किया है। मैट्रिक पास उम्मीदवारों की संख्या 23 है। सात उम्मीदवार इंटर पास हैं। चार वकील भी चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहे हैं। स्नातकोत्तर पास उम्मीदवारों की संख्या चार है। वहीं, तीन पीएचडी और दो डॉक्टर भी चुनावी मैदान में हैं। इंजीनियर, डॉक्टर के अलावा एमबीए पास उम्मीदवार भी वोटों का मैनेजमेंट अपने पक्ष में करने की कोशिश करते दिख रहे हैं।
मोकामा में स्नातक-साक्षर का मुकाबला
मोकामा विधानसभा सीट पर राजद व जदयू के बीच सीधा मुकाबला है। राजद के अनंत सिंह ने अपने शपथ पत्र में खुद को साक्षर बताया है। वहीं, जदयू के राजीव लोचन नारायण सिंह मगध विश्वविद्यालय से वर्ष 1974 में स्नातक की उपाधि हासिल कर चुके हैं। इन दोनों के बीच त्रिकोण बनाने की कोशिश कर रहे लोजपा के सुरेश सिंह निषाद बीएससी ऑनर्स हैं। निर्दलीय डाॅ. विनय कुमार एमबीबीएस व एमडी और डाॅ. धर्मवीर प्रसाद बीडीएस पास हैं।
बाढ़ में बीए और एमए के बीच जंग
बाढ़ सीट पर भाजपा के ज्ञानेंद्र कुमार सिंह और कांग्रेस के सत्येंद्र बहादुर के बीच मुकाबला है। शपथ पत्र के मुताबिक, भाजपा उम्मीदवार स्नातक और कांग्रेस उम्मीदवार एमए पास हैं। इन दोनों के बीच अपनी संभावना तलाश रहे रालोसपा के राकेश सिंह मैट्रिक पास हैं।
मसौढ़ी : 7वीं पास की एमए-एलएलबी से टक्कर
मसौढ़ी सीट पर राजद की सीधी टक्कर जदयू से दिख रही है। राजद उम्मीदवार रेखा देवी ने अपने शपथ पत्र में खुद को सातवीं पास घोषित किया है। वहीं, जदयू की नूतन पासवान एमए, एलएलबी व बीएड पास हैं। इस मुकाबले में अपनी जगह खोज रहे लोजपा के परसुराम कुमार स्नातक पास हैं।
बिक्रम : इंटर व स्नातक के बीच मुकाबला
बिक्रम सीट पर कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ का मुकाबला भाजपा के अतुल कुमार से है। विधायक सिद्धार्थ ने अपने शपथ पत्र में खुद को इंटर साइंस पास घोषित किया है। वहीं, भाजपा उम्मीदवार स्नातक उत्तीर्ण हैं।
पालीगंज : दो पीएचडी और एक स्नातक
पालीगंज में जदयू की ओर से विधायक जयवर्द्धन यादव स्नातक पास हैं। माले के संदीप सौरभ पीएचडी हैं। लोजपा की प्रत्याशी डाॅ. उषा विद्यार्थी डबल एमए, पीएचडी व एलएलबी हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37laRPg
https://ift.tt/37kOSbd
No comments