Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

बिहार में 94 स्थानाें पर नेशनल हाईवे जानलेवा, आए दिन हो रहे हादसे, राजमार्ग मंत्रालय ने ब्लैक स्पाॅट के रूप में किया चिह्नित

(दिग्विजय कुमार) राष्ट्रीय राजमार्ग एवं परिवहन मंत्रालय ने बिहार से गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्गाें के चिह्नित 94 स्थानाें काे जानलेवा घ...

(दिग्विजय कुमार) राष्ट्रीय राजमार्ग एवं परिवहन मंत्रालय ने बिहार से गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्गाें के चिह्नित 94 स्थानाें काे जानलेवा घाेषित किया है। एक ही स्थान पर आए दिन हाे रही दुर्घटनाओं के बाद सुप्रीम काेर्ट के आदेश पर एनएचएआई में हलचल तेज हाे गई है। शनिवार काे पटना में एनएचएआई के बाेर्ड मेंबर आलाेक कुमार की अध्यक्षता में इस पर विशेष बैठक हाेने जा रही है।

बैठक में उक्त स्थानाें पर दुर्घटना के कारणाें के निदान पर निर्णय लिए जाएंगे। यह देखा जाएगा कि आखिर उन स्थानाें पर अक्सर दुर्घटनाएं क्याें हाेती रहती हैं। शुक्रवार काे एनएचएआई के साथ-साथ टाेल कंपनी के अधिकारियाें ने सभी ब्लैक स्पाॅट का सत्यापन किया।

अकेले गाेपालगंज जिले में ही 9 स्थानाें पर मेजर ब्लैक स्पाॅट
मंत्रालय से जारी रिपाेर्ट के अनुसार ईस्ट-वेस्ट काॅरिडाेर के तहत निर्मित मुजफ्फरपुर-पूर्णिया एनएच-57, गाेपालगंज-मुजफ्फरपुर एनएच-28, मुजफ्फरपुर-बराैनी एनएच, हाजीपुर-साेनबरसा एनएच-77, एनएच-107, एनएच-31, पटना-बख्तियारपुर एनएच-30 सहित अन्य एनएच के 94 स्थानाें काे ब्लैक स्पाॅट के रूप में चिह्नित किया गया है।

इसमें गाेपालगंज जिला में ही 9 स्थानाें पर मेजर ब्लैक स्पाॅट है। इसके अलावा मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, वैशाली, पटना, गया, माेतिहारी, भागलपुर, खगड़िया, समस्तीपुर, बेगूसराय सहित अन्य जिलाें में भी कई स्थानाें पर ब्लैक स्पाॅट मेजर हैं जहां अक्सर दुर्घटनाएं हाेती रहती है।

राज्य के इन इलाकों में हैं मेजर ब्लैक स्पाॅट

  • मुजफ्फरपुर का सदातपुर माेड़- यहां एनएच-57 व गाेपालगंज-मुजफ्फरपुर एनएच-28 आपस में जुड़ती है।
  • भिखनपुर- एसकेएमसीएच के नजदीक एनएच-57 पर निर्मित फ्लाइओवर के नीचे सर्विस राेड से मुजफ्फरपुर-साेनबरसा एनएच-77 जुड़ती है
  • मझाैली माेड़ : कटरा जाने वाली सड़क दरभंगा फाेरलेन से जुड़ती है
  • पूर्णिया - गुलाबबाग जीराेमाइल एनएच-57 एवं एनएच -57 ए जुड़ती है
  • काजीइंडा चाैक- महुआ वाली सड़क मुजफ्फरपुर-बराैनी एनएच-28 से जुड़ती है
  • ताजपुर एवं मुसरीघरारी- बराैनी एनएच जहां समस्तीपुर शहर में जाने वाली सड़क जुड़ती है
  • खगड़िया में एनएच-107 पर नाैरागंज फ्लाइओवर तथा तेलाैक व खाराेधार
  • गया में एनएच-31 पर बाराचट्टी प्रखंड माेड़
  • पटना में एनएच-30 पर बख्तियारपुर
  • माेतिहारी में पिपराकाेठी के पास एनएच-28
  • बेगूसराय में सावित्री सिनेमा के पास
  • गाेपालगंज में एनएच-28 पर 9 स्थानाें काे जानलेवा घाेषित किया गया है।

हादसों के स्थायी निदान पर तैयार होगा प्रस्ताव
राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय की ओर से जारी ब्लैक स्पाॅट पर दुर्घटनाएं राेकने के उपाय पर शनिवार काे विशेष बैठक होनी है। इसमें तात्कालिक एवं स्थायी निदान काे लेकर प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे। मंत्रालय ने क्षेत्रीय अधिकारी काे इसके लिए अधिकृत कर दिया है। जहां आवश्यकता हाेगी, निर्माण पर फैसला लिया जाएगा। - चंदन वत्स, क्षेत्रीय अधिकारी, एनएचएआई



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शुक्रवार काे एनएचएअाई के साथ-साथ टाेल कंपनी के अधिकारियाें ने सभी ब्लैक स्पाॅट का सत्यापन किया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jrm1VV
https://ift.tt/2Sl6YkH

No comments