Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

मोदी बोले- जंगलराज के युवराज आ गए तो बिहार में अपहरण का उद्योग आएगा

दरभंगा-मुजफ्फरपुर और पटना की चुनावी रैलियों में प्रधानमंत्री के पास दो ही मुद्दे दिखे। पहला एनडीए का विकास और दूसरा लालू परिवार। इस चुनाव म...

दरभंगा-मुजफ्फरपुर और पटना की चुनावी रैलियों में प्रधानमंत्री के पास दो ही मुद्दे दिखे। पहला एनडीए का विकास और दूसरा लालू परिवार। इस चुनाव में पहली बार मोदी ने ‘जंगल राज’ और ‘जंगलराज के युवराज’ जैसे शब्दों से लालूराज और तेजस्वी को घेरा। मुजफ्फरपुर की रैली में पीएम ने 24 मिनट के भाषण में 13 मिनट से अधिक समय तक बिहार के अपराध पर बात की।

अप्रत्यक्ष रूप से दो बार तेजस्वी को जंगलराज का ‘युवराज’ कहा। बोले-जंगलराज के युवराज आए तो बिहार में अपराध उद्योग शुरू हो जाएगा। कोरोना के बचाव के लिए आए पैसे की लूट होगी। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पीएम बिहार के लिए जो काम कर रहे हैं उसे भूला नहीं जा सकता है।

पटना मेट्रो भी उन्हीं की देन है। बिहार के लिए कृपा की है और सड़क-पुल के लिए जो 50 हजार करोड़ का आवंटन किया उसके लिए धन्यवाद। अबकी बार आए तो बिहार को विकसित राज्य बनाएंगे।

श्रद्धेय मोदी जी...परम आदरणीय मोदी जी ने विकास की पहल की है। बिहार में विकास कार्यों में खूब मदद की। सड़कों और पुलों पर 50000 करोड़ खर्च किए गए। आठ नए मेडिकल काॅलेज और एम्स के लिए पैसा दिया, उनका धन्यवाद। -नीतीश कुमार

जैसे-जैसे हमारे परम मित्र और बिहार के मुख्यमंत्री तथा भावी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास काम हुए तो लोगों की आकांक्षाएं बढ़ती गईं। नीतीश जी के नेतृत्व में बिहार सुशासन प्रदेश बना। गरीबों को मूलभूत सुविधाएं दी गईं। -नरेंद्र मोदी

  • 82 मिनट बोले मोदी- पहली बार राम मंदिर, सीता का भी किया जिक्र
  • 22 मिनट पर विरोधियों पर निशाना साधा
  • 5 मिनट सीता अयोध्या और रामायण सर्किट पर बात की
  • 45 मिनट तक एनडीए द्वारा कराए गए विकास कार्य का रिपोर्ट कार्ड और आगे का रोडमैप रखा
  • 4 बार सीता जी, अयोध्या के राम मंदिर निर्माण पर चर्चा की
  • 02 बार नीतीश को परम मित्र, दो बार भावी सीएम कहा
  • 04 बार नीतीश सरकार के काम की तारीफ की
  • 02 बार जंगलराज के युवराज
  • 06 बार जंगलराज बोला
  • बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने पहली बार अटल जी का भी नाम लिया

नीतीश ने 3 बार श्रद्धेय कहा

  • 06 बार आदरणीय
  • 02 बार कृपा का उद्बोधन किया।
  • 01 बार भी लालूराज पर हमला नहीं किया।
  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में लगभग सभी विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी का सहयोग बताया।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पीएम बिहार के लिए जो काम कर रहे हैं उसे भूला नहीं जा सकता है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35FWTFr
https://ift.tt/3kPNvFi

No comments