बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जोर-शोर से चुनाव प्रचार सभी दलों की तरफ से किया जा रहा है। एक तरफ जहां एनडीए के दलों ने पूरी ताकत झोंक दी हैं...
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जोर-शोर से चुनाव प्रचार सभी दलों की तरफ से किया जा रहा है। एक तरफ जहां एनडीए के दलों ने पूरी ताकत झोंक दी हैं तो वहीं महागठबंधन के सहयोगी दल भी धुआंधार प्रचार कर रहे हैं। इस बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव के साथ संयुक्त रैली कर बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत करने जा रहे हैं।
राहुल, तेजस्वी के साथ नवादा जिले के हसुआ में संयुक्त रैली करेंगे, पार्टी के सदस्य ने इस बारे में जनकारी दी। महज यह एक संयोग है कि राहुल और तेजस्वी की रैली के दिन ही आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी संयुक्त रैली होने जा रही है।
No comments