बुधवार को नेहरू युवा केंद्र किशनगंज द्वारा जिले के दिघलबैंक, टेढ़ागाछ एवं कोचाधामन प्रखंड में अलग-अलग कार्यक्रम करते हुए राष्ट्रीय युवा स्व...
बुधवार को नेहरू युवा केंद्र किशनगंज द्वारा जिले के दिघलबैंक, टेढ़ागाछ एवं कोचाधामन प्रखंड में अलग-अलग कार्यक्रम करते हुए राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों ने मतदाताओं को घर-घर जाकर मतदान के लिए जागरूक किया।
स्वयंसेवकों ने मतदाताओं को प्रेरित करते हुए मतदान के दिन सभी को मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की जानकारी दी। साथ ही मतदाताओं को पहले मतदान करो तब जाकर जलपान करो, मतदान देने जाना है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है।
मतदान देने जाना है मास्क पहनकर ही जाना है। इन सभी बातों को नारा लगाते हुए मतदाताओं को बताया गया। बताते चले कि जिला प्रशासन के निर्देश पर नेहरू युवा केंद्र के लेखापाल मोहम्मद शाहजहां अंसारी लगातार जिले के सभी प्रखंडों में राष्ट्रीय स्वयं सेवकों को मार्गदर्शन देते हुए मतदाताओं को जागरूक करते आ रहें हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mB8217
https://ift.tt/2HMmrIO
No comments