Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

ठगी की शिकार महिलाओं से संपर्क कर रही पुलिस, डायरी में दर्ज है जालसाजी का खेल

कंकड़बाग के न्यू बाइपास इलाके में गिरफ्तार नालंदा के कतरीसराय के गिराेह के पास से बरामद डायरी व रजिस्टर काे पुलिस ने खंगालना शुरू कर दिया ह...

कंकड़बाग के न्यू बाइपास इलाके में गिरफ्तार नालंदा के कतरीसराय के गिराेह के पास से बरामद डायरी व रजिस्टर काे पुलिस ने खंगालना शुरू कर दिया है। डायरी व रजिस्टर में महिलओं समेत 200 लाेगाें के नाम हैं, जिनसे इस गिराेह ने कंपनी से लाेन दिलाने के नाम पर 50 लाख की ठगी की है। पुलिस ठगी के शिकार लाेगाें से संपर्क करने में जुटी है।

इसी डायरी में पीड़िताें के नाम, माेबाइल नंबर और ठगी की रकम का ब्याेरा है। पुलिस काे इस गिराेह से जुड़े दूसरे ठगाें के बारे में भी सुराग मिला। पुलिस ने पटना के कई इलाकाें में छापेमारी की पर सभी ने ठिकाना बदल दिया है। उनके माेबाइल नंबर भी बंद हैं। पुलिस ठगी के शिकार लाेगाें से ही जालसाजाें के अन्य माेबाइल नंबर की तलाश कर रही है, ताकि वहां तक पुलिस पहुंच सके।

थानेदार अजय कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे नेटवर्क की टाेह में लगी है। थानेदार ने 21 अक्टूबर की रात काे कंकड़बाग में किराए का मकान लेकर रहे पांच जालसाजाें आनंद किशोर, विवेक कुमार, सुजीत कुमार, विकास कुमार, उदय कुमार गिरफ्तार किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Police contacting swindling women, fraud is recorded in the diary


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35xhDiA
https://ift.tt/3dWpDNQ

No comments