Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

रेलवे ट्रैक पर मिला टीपीएस काॅलेज के छात्र का शव, शरीर पर जख्म के निशान नहीं

सचिवालय हाॅल्ट के पास जीआरपी ने एक युवक की लाश बरामद की। उसके शरीर पर जख्म के निशान नहीं थे। शव के पास माेबाइल पड़ा था। पटना जंक्शन जीआरपी ...

सचिवालय हाॅल्ट के पास जीआरपी ने एक युवक की लाश बरामद की। उसके शरीर पर जख्म के निशान नहीं थे। शव के पास माेबाइल पड़ा था। पटना जंक्शन जीआरपी शव काे थाने ले आई। जब उसके माेबाइल पर रिंग हुआ ताे पता चला कि शव बिहटा के माधाेपुर के रहने वाले वाले सुनील तिवारी के इकलाैता बेटा विशाल हंस का है।

18 साल का विशाल टीपीएस काॅलेज का छात्र था। उसकी हत्या हुई या उसने खुदकुशी कर ली या रेलवे ट्रैक पार करने के दाैरान हादसे का शिकार हाे गया, इसकाे लेकर खुलासा नहीं हाे सका है। वह पटना के जीडी मिश्रा पथ में मामा संजीत उर्फ टुनटुन पांडेय के यहां रहकर पढ़ाई करता था।
पुलिस के मुताबिक विशाल थोड़ा नशा करता था। देर रात तक लड़कियों से बातचीत करता था। हो सकता है कि किसी लड़की के चक्कर में दूसरे लड़कों ने उसकी हत्या कर दी हो या करवा दी हाे। हालांकि, साक्ष्यों से ऐसा प्रतीत नहीं हो रहा है। पाेस्टमार्टम रिपाेर्ट आने के बाद ही कुछ पता चलेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Dead body of TPS college student found on railway track, no marks of injury on body


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34tK6GR
https://ift.tt/3klcUGO

No comments