Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

चुनाव में नेताओं को पता चला आलू-प्याज का भाव, राजद ने महंगाई पर घेरा तो सरकार ने भाव जारी किया

पटना| चुनावी मंच पर अब बतौर मुद्दा महंगाई टपक पड़ी है। शुक्रवार को महंगाई को लेकर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर...

पटना| चुनावी मंच पर अब बतौर मुद्दा महंगाई टपक पड़ी है। शुक्रवार को महंगाई को लेकर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर सरकार को घेरा तो केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आलू-प्याज का रेट ही जारी कर दिया। उन्होंने बताया कि दिवाली तक कितनी प्याज बाहर से आने वाली है। तूर (अरहर), उरद, मसूर दाल मंगाने के लिए किन-किन देशों से समझौते हुए हैं और पुराने समझौतों को विस्तारित किया है। तेजस्वी ने टिप्पणी की कि सरकार महंगाई पर विमर्श करना ही नहीं चाहती।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का दावा-तीन दिन से भाव स्थिर हैं

तीन दिन से आलू-प्याज के दाम स्थिर हैं। सरकार हर संभव उपाय कर रही है कीमतें न बढ़ें। बाहर से भी आलू और प्याज जल्द ही पहुंच जाएगा। -पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री

जुमलों की डबल इंजन सरकार: लालू

प्याज का भाव 100 रुपए किलो है। तेल का भाव शतक लगाने वाला है, बेरोजगारी दर अर्धशतक के पास है।...बढ़ा रही महंगाई, छीन रही रोजगार/ ये जुमलों की डबल इंजन सरकार। लालू यादव, राजद अध्यक्ष

अरहर दाल : 15 दिनों में 2 लाख टन बाजार में
4 लाख टन अरहर दाल के आयात की अवधि 31 दिसंबर तक बढ़ाई गई। 1.5 लाख टन उरद दाल की आयात अवधि बढ़ाई। मसूर दाल के आयात पर 10% ड्यूटी 31 दिसंबर तक रहेगी। 2 लाख टन अरहर दाल 15 दिनों में बाजार में आएगी। मोजाम्बिक से 2 लाख टन अरहर दाल आयात की सहमति पांच साल बढ़ी।

आलू का दाम 42, प्याज 65 रुपए

तारीख आलू प्याज
27 अक्टूबर 42.30 65.95
28 अक्टूबर 42.91 66.34
29 अक्टूबर 42.22 65.88


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
 30,000 टन आलू भूटान से आ रहा है। 14 सितंबर से प्याज के निर्यात पर रोक। विदेशों से 7000 टन प्याज मंगाया गया है। दिवाली तक 25 हजार टन और प्याज बाहर से आने की उम्मीद है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31X5tP5
https://ift.tt/3kX5cDj

No comments