Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

साहेबगंज में भूमि विवाद की रंजिश में घर में घुस कर मारपीट और फायरिंग

भूमि विवाद की रंजिश मेंं वार्ड 9 स्थित धर्मशाला रोड में घर में घुसकर दर्जनों की संख्या में बोलेरो व अन्य वाहन से आए लोगों ने स्व. बद्री साह...

भूमि विवाद की रंजिश मेंं वार्ड 9 स्थित धर्मशाला रोड में घर में घुसकर दर्जनों की संख्या में बोलेरो व अन्य वाहन से आए लोगों ने स्व. बद्री साह के पुत्र संजीत, रंजीत, पत्नी चंदा देवी, पतोहू अंजली देवी के साथ लाठी -डंडा के साथ मारपीट की। दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग भी की। उसके बाद संजीत कुमार का अपहरण कर साथ ले गए।

इस जमकर रोड़े व पत्थर भी चले, जिसमें कई लोग जख्मी हो गए। इस मामले में चंदा देवी ने थाने में आवेदन दिया है, जिसमें कहा गया है कि मंगलवार की शाम बच्चों सहित घर में बैठे थे कि माधोपुर हजारी के शिव प्रसाद राय, रामचन्द्र राय, अनिल राय, मुकेश राय, सरोज कुमार, प्रकाश रंजन, राकेश रंजन सहित अन्य करीब 100 लोग घर में घुसकर मारपीट करने लगे। हथियार के साथ आये लोगों ने एक फायर कर संजीत का अपहरण कर लिया और

वाहन में लादकर
फरार हो गए। इस बावत सूचना पाकर थानाध्यक्ष अनुप कुमार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी माधोपुर हजारी गांव के शिव प्रसाद राय के घर के पास से अपहृत संजीत को रात 9 बजे के करीब बरामद किया और उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों तरफ से जमकर रोड़ेबाजी हुई। दूसरे पक्ष के भी एक व्यक्ति के जख्मी होने की सूचना है, जबकि बीच बचाव करने गए अन्य ग्रामीणों के भी चोटिल होने की सूचना है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शिव प्रसाद राय को हिरासत में ले लिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Intriguing a land dispute in Sahebganj, entering and hitting the house and firing


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HIJrIh
https://ift.tt/2JcX6Z7

No comments