सकरा वाजिद पंचायत के बगाही स्थित ताड़ी गद्दी पर आपसी विवाद में चखना बेचने वाले दरभंगा जिला के निवासी 25 वर्षीय पिंटू कुमार राऊत की बीते रवि...

सकरा वाजिद पंचायत के बगाही स्थित ताड़ी गद्दी पर आपसी विवाद में चखना बेचने वाले दरभंगा जिला के निवासी 25 वर्षीय पिंटू कुमार राऊत की बीते रविवार की शाम पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। वह अपने बहनोई हसनपुर बगाही के वार्ड 4 निवासी संतोष राऊत के घर करीब 10 वर्षों से रह रहा था। उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी ने थाने में शिकायत की है।
बताया कि पति पिंटू कुमार राउत रोज की भांति अपनी दुकान बंद कर अपने साथी राज कुमार, रणवीर कुमार तथा रवि पासवान के साथ घर लौट रहा था। बाइक सवार दो युवकाें ने अचानक पिंटू के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी।
तीनाें साथियाें काे मारपीट कर भगा दिया। पिंटू काे बाइक पर बैठा लिया और बगाही श्मशान भूमि के पास ले जाकर पीट-पीट कर हत्या कर दी। मामले में गोपालपुर निवासी लालू राम के पुत्र मिंटू राम व अज्ञात को आरोपित बनाया है।
पोस्टमार्टम के बाद तीन घंटे तक थाना परिसर में ही एंबुलेंस में पड़ा रहा शव
मृतक के भाई सिंटू कुमार ने बताया कि पाेस्टमार्टम के बाद थाना परिसर में ढाई बजे शव लेकर आए। प्राथमिकी ओर कार्रवाई के लिए ढाई घंटे इधर-उधर भाग दौड़ करते रहे। आरोपिताें की गिरफ्तारी नहीं हाेने पर थाना परिसर में आत्मदाह की चेतावनी दे रही थी। पुलिस द्वारा एफआईआर करने व आराेपिताें की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद मानी। पिंटू के तीनाें साथियाें काे हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
बैरिया लीची गाछी में पेड़ पर फंदे से लटका मिला युवक का शव
बैरिया लीची गाछी में सोमवार की दोपहर एक युवक का शव लटका मिला। शव देख सैकड़ों लोग मौके पर जुटे। युवक की पहचान कोल्हुआ पैगंबरपुर निवासी शंकर कुमार के रूप में की गई। इसके बाद परिजनाें काे सूचित किया गया। वहीं, सूचना पर पहुंची अहियापुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतक के भाई अजय राय ने पुलिस को बयान दर्ज कराया है। उन्हाेंने पुलिस को बताया कि शंकर (33) मानसिक रूप से विक्षिप्त था। लोगों ने सूचना दी कि बैरिया सुभाष नगर लीची गांछी में तुम्हारे भाई शंकर ने फांसी लगा ली है। इस पर वह मौके पर पहुंचे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kBU8uP
https://ift.tt/35ykrM8
No comments